Ukraine Russia War: यूक्रेन रूस के हमले का आज छठा दिन है. यह दिन जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे यूक्रेन में स्थिति बिगड़ती जा रही है. वहीं दूसरी तरफ दोनों देशों में बन रही स्थिति को देख पूरी दुनिया चिंता में आ गई है. यूक्रेन के हालात फिलहाल लगातार खराब होते जा रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर भी युद्ध से जुड़े कई वीडियोज सामने आ रहे हैं. इन वीडियोज पर अलग अलग देशों के लोग अपनी राय देने से पीछे नहीं हट रहे हैं. 


ज्यादातर लोग युद्धविराम के पक्ष में हैं. वहीं युद्ध की तमाम तस्वीरों और वीडियोज के बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छोटी से बच्ची हथियार के साथ खड़े सिपाही को मुक्का मारने की कोशिश में बार बार हाथ उठा रही है. वहीं सामने खड़ा सिपाही शांत है और थोड़ी देर बाद वहां से चला भी जाता है. 


ऑल इंडिया परिसंघ ने शेयर किया वीडियो


इस वीडियो को ऑल इंडिया परिसंघ ने शेयर किया और कैप्शन में लिखा, 'इस छोटी सी बच्ची का साहस को सलाम है अपने देश के खातिर खून हर किसी का खौलता है." जिसके बाद इसे जमकर शेयर किया जाने लगा. इस वीडियो को युक्रेन- रूस संकट का बताकर बच्ची के हौसले की जमकर तारीफ की जा रही है. 


 






9 साल पुराना है वीडियो


हालांकि वीडियो की पड़ताल किए जाने पर पता चला की यह वीडियो 9 साल पुराना है और उसमें नजर आ रही लड़की फ़लीस्तीन की है. कुछ कमेंट के आधार पर जब किए गए वर्डस सर्च से इस पूरी वीडियो का एक लंबा क्लिप मिला. इसे साल 2012 पर यूट्युब पर अपलोड किया गया था. 10 साल पहले अपलोड किए गए वीडियो में लड़की का नाम अहद तमीमी बताया गया है. 


 



तमीमी का साल 2017 में एक और वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उसे इजरायली सेना को थप्पड़ मारते देखा गया था. इस वीडियो के बाद 16 साल की अहद को 8 महीने के लिए गिरफ़्तार किया गया था.


ये भी पढ़ें:


कौन सी हैं दुनिया की 10 सबसे शक्तिशाली मिलिट्री? रूस भी है इस लिस्ट में, जानिए भारत का इस मामले में कौनसा है पायदान


क्या प्रियंका चोपड़ा ने रख लिया है बेटी का नाम? मां ने किया बेबी गर्ल से जुड़ा बड़ा खुलासा!