वियतनाम के 92 साल के एक बुजुर्ग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. दरअसल इस शख्स ने करीब 80 साल से अपने बाल नहीं काटे हैं. इसका नतीजा यह हुआ है कि इनके बाल 5 मीटर तक लंबे हो गए हैं.


नगुयेन वान चेइन नाम के इस शख्स ने अपने बालों में कभी कंघा भी नहीं किया है. इसके पीछे इस व्यक्ति का एक अजीब विश्वास है या कहें डर है. चेइन का कहना है कि अगर उसने अपने बाल काटे तो उसकी मृत्यु हो जाएगी.


चेइन का यह मानना है कि ईश्वर ने जो भी मनुष्य को दिया है उसे कभी छूना नहीं चाहिए. वह यह भी कहते हैं उन्हें ईश्वर ने बाल बढ़ाते रहने के लिए कहा.


चेइन नौ शक्तियों और सात भगवानों की पूजा करते हैं. उनका कहना है कि पहली और दूसरी कक्षा तक वह अपने बाल कटवाते थे लेकिन जब वह तीसरी कक्षा में पहुचें तो उन्होंने फैसला किया कि वह न तो अपने बाल कटवाएंगे और उनमें कंघा करेंगे.


चेइन दुआ नाम के एक धर्म में विश्वास करते हैं जो कि एक नारियल धर्म है. कहा जाता है कि इसके संस्थापक सारी जिंदगी नारियल पर ही जिंदा रहे थे. चेइन के पांचवे बेटे उनके बाल संवारने में मदद करते हैं.


यह भी पढ़ें:


दाऊद इब्राहिम पर पाकिस्तान ने बदला रुख तो भारत ने कहा- वह कभी भी प्रतिबंधित लोगों पर कार्रवाई नहीं चाहता