अमेरिकी महिला की तीन बार लगी लॉटरी, KBC के अधिकतम इनाम से मिली 5 गुना रकम
ब्रेंडा जेंट्री अब तक 5,000 डॉलर, 500 डॉलर और 50,00000 डॉलर की तीन लॉटरी जीत चुकी हैं, भारतीय मुद्रा में यह रकम तकरीबन 32.6 करोड़ के बराबर है.
वर्जीनिया: कई लोगों का यह सपना होता है कि उनकी लॉटरी लग जाए जिससे उनके जीवन की आर्थिक समस्याएं कम हो सकें. लेकिन दुनिया में कुछ ही लोग ऐसे हैं जिनका यह सपना पूरा हो पाता है.
अमेरिका के शहर वर्जीनिया की रहने वाली एक महिला ब्रेंडा जेंट्री का यह सपना एक बार या दो बार नहीं बल्कि पूरे तीन बार पूरा हुआ है. जी हां ब्रेंडा जेंट्री ने लॉटरी की रकम जीतने में हैट्रिक लगा ली है.
वर्जीनिया लॉटरीज की आफिशियल वेबसाइट के मुताबिक ब्रेंडा ने चार्लोट्सविल में '50 एक्स मनी' टिकट खरीदा और इससे अनजान थी कि वह लकी विनर होने जा रही हैं. ब्रेंडा ने लापरवाही से इसे खरोंच दिया तब जाकर उन्हें एहसास हुआ कि यह कितना बड़ा पुरस्कार था.
ब्रेंडा जेंट्री अब तक 5,000 डॉलर, 500 डॉलर और 50,00,000 डॉलर की तीन लॉटरी जीत चुकी हैं. भारतीय मुद्रा में यह रकम तकरीबन 33 करोड़ के बराबर है, जो कौन बनेगा करोड़पति शो मे मिलने वाली अधिकतम इनाम राशि 7 करोड़ से करीब करीब पांच गुना अधिक है.
ब्रेंडा के पास इस पैसे को लेने के दो विकल्प थे. या तो इस पैसे को वह एक साथ ले सकती थी या फिर 30 साल तक इंस्टालमेंट के माध्यम से उन्हें यह रकम प्राप्त होती. ब्रेंडा ने टैक्स बचाने के लिए दूसरे विकल्प का चुनाव किया.