एक्सप्लोरर
Advertisement
गर्मी से राहत पाने के लिए हजारों की तादाद में लोग दक्षिणी कैलिफोर्निया में बीच पर जा पहुंचे
लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए हज़ारों लोग दक्षिणी कैलिफोर्निया के समुद्र तटों और नदियों के किनारे गर्मी से राहत पाने के लिए पहुंच गए. अधिकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि कोरोना वायरस एक बार फिर अपना प्रकोप दिखा देगा.
लॉस एंजिलिस: गर्मी बढ़ने के साथ ही हज़ारों लोग घरों में रहने के आदेशों का उल्लंघन करते हुए दक्षिणी कैलिफोर्निया के समुद्र तटों और नदियों के किनारे उमड़ पड़े. अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि घर में ही रहने के आदेश का उल्लंघन करने से कोरोना वायरस फिर से अपना प्रकोप दिखा सकता है.
ऑरेंज काउंटी के न्यूपोर्ट समुद्र तट पर हज़ारों लोग जमा हो गए. स्थानीय निवासियों के मुताबिक सामान्य तौर पर इतनी भीड़ नहीं होती है. वहीं तटरक्षक लोगों को हिदायत दे रहे थे कि अगर वे छह या इससे ज्यादा के समूह में हैं तो एक-दूसरे से दूर-दूर रहें.
पड़ोस के हंटिंगटन तट पर भी बड़ी संख्या में लोग जुटे. पार्किंग स्थल बंद होने के बावजूद बड़ी संख्या में लोग यहां पुहंच गए.आपको बता दें, दुनिया भर में कोरोना मरीज़ों की संख्या 3,003,895 हो गए है. वहीं 207,104 लोगों की इस महामरी के चलते मौत हो गई है.
ये भी पढ़े.
कोरोना से जंग: अधीर रंजन ने की सरकार की तारीफ, बोले- भारत बन सकता है ग्लोबल लीडर
Explained : आखिर गुजरात में कोरोना से क्यों हो रहीं इतनी ज्यादा मौतें?
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट
Opinion