लॉस एंजिलिस: गर्मी बढ़ने के साथ ही हज़ारों लोग घरों में रहने के आदेशों का उल्लंघन करते हुए दक्षिणी कैलिफोर्निया के समुद्र तटों और नदियों के किनारे उमड़ पड़े. अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि घर में ही रहने के आदेश का उल्लंघन करने से कोरोना वायरस फिर से अपना प्रकोप दिखा सकता है.
ऑरेंज काउंटी के न्यूपोर्ट समुद्र तट पर हज़ारों लोग जमा हो गए. स्थानीय निवासियों के मुताबिक सामान्य तौर पर इतनी भीड़ नहीं होती है. वहीं तटरक्षक लोगों को हिदायत दे रहे थे कि अगर वे छह या इससे ज्यादा के समूह में हैं तो एक-दूसरे से दूर-दूर रहें.
पड़ोस के हंटिंगटन तट पर भी बड़ी संख्या में लोग जुटे. पार्किंग स्थल बंद होने के बावजूद बड़ी संख्या में लोग यहां पुहंच गए.
आपको बता दें, दुनिया भर में कोरोना मरीज़ों की संख्या 3,003,895 हो गए है. वहीं 207,104 लोगों की इस महामरी के चलते मौत हो गई है.
ये भी पढ़े.
कोरोना से जंग: अधीर रंजन ने की सरकार की तारीफ, बोले- भारत बन सकता है ग्लोबल लीडर
Explained : आखिर गुजरात में कोरोना से क्यों हो रहीं इतनी ज्यादा मौतें?