न्यूयोर्क: अमेरिका के ओकलाहोम के डनकन के एक वॉलमार्ट स्टोर में सोमवार तड़के हुई गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई. यह खबर स्थानीय मीडिया ने हाईवे पेट्रोल और स्थानीय पुलिस के हवाले से दी है. टीएनएन टेलीविजन के मुताबिक, डनकन पुलिस चीफ डैनी फोर्ड ने कहा कि गोलीबारी स्टोर के बाहर हुई है और उन संदिग्धों में से एक मारा गया है.


डनकन पब्लिक स्कूल्स की ओर से फेसबुक पर बयान में कहा गया- इलाकों के स्कूलों को अस्थाई तौर पर बंद किया गया है, जब तक कि स्थानीय पुलिस न कह दे.


बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं जब इस तरह की घटना हुई है. हाल ही में अमेरिका के कैलिफोर्निया के एक स्कूल में हुई फायरिंग में 2 छात्रों की मौत हो गई थी, जबकि 3 छात्र घायल हो गए थे. अधिकारियों के अनुसार सदर्न कैलिफोर्निया हाई स्कूल का एक छात्र अपना जन्मदिन मनाने की खातिर स्कूल गया और अपने बैग से पिस्टल निकाल कर क्लासरूम में चला दी. इसके अलवा एक अन्य घटना में कंसास सिटी स्थित एक बार में गोली मारकर चार लोगों की हत्या कर दी गई थी.


यह भी पढ़ें
कैसे सबसे अलग होगा IPL 2020, क्या-क्या होंगे बदलाव?
अगर कैब का बिल नहीं चुकाया तो मिल सकता है लीगल नोटिस
सियाचिन में बर्फीले तूफान का कहर, बर्फ में दबने से 4 जवानों समेत 6 की मौत