अमेरिका: न्यूयॉर्क सिटी के टाइम्स स्क्वायर पर हुई गोलीबारी, चार साल की बच्ची समेत तीन लोग घायल
अमेरिका के न्यूयॉर्क सिटी के टाइम्स स्क्वायर पर गोलीबारी हुई है. इस हादसे में चार साल की बच्ची समेत 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. पुलिस ने बताया कि सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है और वे खतरे से बाहर हैं. वहीं, पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है.
अमेरिका के न्यूयॉर्क सिटी के टाइम्स स्क्वायर पर गोलीबारी हुई है. यहां तीन लोगों को गोली मार दी गई है. इस तीन लोगों में एक चार साल की बच्ची भी शामिल है. पुलिस के मुताबिक, इन तीनों लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. वे सभी सुरक्षित हैं. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
पुलिस ने बताया कि गोलीबारी 8 मई को 7वें एवेन्यू और 44वीं स्ट्रीट के पास हुई है. उन्होंने बताया कि दो महिला और एक 4 साल की बच्ची को गोली लगी है, जो यहां घूमने आए थे. बच्ची और उसकी फैमिली आयरलैंड के निवासी थे और यहां घूमने आए थे. पुलिस ने बताया कि एक महिला की उम्र 46 साल है, जबकि एक की उम्र 23 साल है. वहीं, चार वर्षीय बच्ची को गोली उस वक्त लगी जब उसका परिवार कुछ सामान खरीद रहा था.
Three people including a four-year-old girl were shot in New York City's Times Square after gunfire broke out in a dispute that they (victims) were apparently not involved in: Reuters quoting Police official
— ANI (@ANI) May 9, 2021
मामले की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस के मुताबिक, गोलीबारी की घटना किसी विवाद को लेकर हुई है लेकिन अभी पूरा मामला साफ नहीं हो सका है. तीनों घायलों का Manhattan अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि कुछ लोगों में आपसी विवाद हुआ और देखते ही देखते यह विवाद हिंसा में बदल गया. पुलिस अब मामले को जांच कर रही है. एक अधिकारी ने बताया, "हम सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपी को ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं और हमें उम्मीद है कि गोली चलाने वाला शख्स जल्द पकड़ा जाएगा." उन्होंने आगे कहा, "हम आसपास के लोगों से पूछताछ कर रहे हैं और जल्द ही हम मामले का खुलासा भी कर सकेंगे." इस मामले में पुलिस ने एक शख्स का सीसीटीवी फुटेज जारी किया है.
ये भी पढ़ें :-
अंतरिक्ष में बेकाबू हुआ चीनी रॉकेट, आज न्यूजीलैंड के आसपास किसी भी वक्त कहीं भी गिरने की आशंका
अफगानिस्तान के काबुल में स्कूल के पास बड़ा बम धमाका, कई छात्रों समेत 25 की मौत, कम से कम 52 घायल