इराक की राजधानी बगदाद में फिर हमला, अमेरिकी दूतावास के पास दागी गई तीन रॉकेट
इराक की राजधानी बगदाद में फिर हमला हुआ है. अमेरिकी दूतावास के पास तीन रॉकेट दागी गई है.
![इराक की राजधानी बगदाद में फिर हमला, अमेरिकी दूतावास के पास दागी गई तीन रॉकेट Three rockets fall inside Baghdad's Green Zone इराक की राजधानी बगदाद में फिर हमला, अमेरिकी दूतावास के पास दागी गई तीन रॉकेट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/01/21053833/misile.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बगदाद: ईरान के शीर्ष कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत के कारण अमेरिका से बढ़ा तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा हैं. अब ईराक की राजधानी बगदाद में अमेरिकी दूतावास के नजदीक दो रॉकेट दागे जाने की जानकारी सामने आई. यह रॉकेट हाई सिक्योरिटी एरिया कहे जाने वाले दूतवास के नजदीक आकर गिरे हैं.
बताया जा रहा है कि यह दोनों रॉकेट रॉकेट बगदाद के बाहर जफरनियाह जिले से लॉन्च किए गए थे.
Two rockets hit near US embassy in Baghdad as per security sources: AFP news agency
— ANI (@ANI) January 20, 2020
बता दें कि हाल में ही अमेरिका ने ईरान के शीर्ष कमांडर कासिम सुलेमानी को एयर स्ट्राइक कर मार गिराया था. इसके बाद से ही दोनों देशों में तनाव की स्थिति बनी हुई है. ईरान कासिम सुलेमानी की मौत का बदला लेने की बात कह रहा है. उसका कहना है कि वह युद्ध नहीं चाहता लेकिन आत्मरक्षा में हर मुमकिन जवाब जरूर देगा.
हाल में ही इराक में अमेरिका के एक सैन्य ठिकाने पर 4 रॉकेट दागे गए थे. इतना ही नहीं ईरान ने मिसाइल अटैक में यूक्रेन के एक यात्री प्लेन को भी मार गिराया था. इसमें 176 लोगों की मौत हो गई थी. ईरान ने अपनी गलती स्वीकारते हुए इसे मानवीय चूक बताया था.
खतरनाक खेल है NPR, राज्यों को सावधानी बरतनी चाहिए- ममता बनर्जी असदुद्दीन ओवैसी का कांग्रेस नेता पर निशाना, पूछा- बताओ कहां है मेरी दूसरी पत्नी?![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)