कराची: पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिम सिंध प्रांत में तीन प्रमुख सामाजिक नेताओं को कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने उनके घरों से उठा लिया और यह पता नहीं चल पा रहा है कि तीनों कहा हैं.


उनके परिवारों ने बताया कि तीनों को जबरन किसी अंजान जगह पर ले जाया गया. उनमें से एक शिक्षाविद, दूसरा मानवाधिकार कार्यकर्ता और तीसरा लेखक है.


वैसे उनमें से दो के परिवारों ने बताया कि वे कसी भी राष्ट्रवादी या राजनीतिक दल का हिस्सा नहीं थे. वे ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के प्रसार और मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था के लिए काम करते थे.


इलाके के सीनियर पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि उन्हें लापता कार्यकर्ताओं के बारे में कुछ नहीं मालूम है. कुछ हफ्ते पहले भी प्रांत के अंदरुनी हिस्सों में ऐसी ही स्थिति में कुछ कार्यकर्ता गायब हो गये थे.