बीते तीन महीनों में तीन बार दहला ब्रिटेन, जानें कब-कब हुआ हमला ?
लंदन: पिछले तीन महीने में ब्रिटेन में तीन बड़े आंतकी हमले हो चुके हैं. बिट्रेन संसद के पास 22 मार्च को, 22 मई को मैनचेस्टर एरीना में और आज यानी कि 4 जून को लंदन में तीन जगह आतंकी हमले हो चुके हैं. वैसे वैक्सोल एरिया में हुई चाकूबाजी को लंदन पुलिस ने अभी आतंकी हमला नहीं माना है. आपको बता दें जून को ब्रिटेन में आम चुनाव होने जा रहे हैं. 22 मार्च को हुआ पहला आतंकी हमला 22 मार्च को ब्रिटेन की संसद के पास हुए हमले में हमलावर सहित 6 लोग मारे गए थे और कम से कम 50 लोग घायल हो गए थे. खालिद मसूद नामक हमलावर ने अपनी कार राहगीरों पर चढ़ा दी थी. आतंकी ने अपनी कार से संसद परिसर के बाहर की बाड़ को टक्कर भी मारी थी. आतंकी को सुरक्षा बलों ने मार गिराया था.
22 मई को हुआ दूसरा आतंकी हमला 22 मई को ब्रिटेन के मैनचेस्टर इलाके में दो बम धमाके हुए थे. इन बम धमाकों में 22 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी. धमाका मैनचेस्टर एरीना में हुआ था जहां पर गायिका अरियाना ग्रैंड का कॉन्सर्ट चल रहा था. इस बड़े आतंकी हमले में 116 लोग घायल हो गए थे. मैनचेस्टर आतंकी हमले के हमलावर की पहचान 22 साल के सलमान आबिदी के रूप में हुई थी. इस हमले के दौरान आतंकी भी विस्फोट में मारा गया था.
4 जून को हुआ तीसरा आतंकी हमला आतंकी हमले से लंदन आज एक बार फिर दहल गया है. एक के बाद एक तीन घटनाओं ने ब्रिटेन को हिला कर रखा दिया. पहली आतंकी घटना लंदन ब्रिज पर हुई, जहां एक सफेद रंग की वैन ने पैदल चलते लोगों को टक्कर मार दी थी. इस हमले में 6 लोगों के मारे जाने की खबर है. पुलिस ने लंदन ब्रिज पर पहुंच कर हालात को संभाला ही था कि बरो मार्केट में चाकूबाजी की घटना सामने आई. लंदन में हुए इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन आईएसआईएस ने ली है. आईएसआईएस ने एक ट्वीट कर कहा कि हम इस हमले का जश्न मना रहे हैं. बताया जा रहा है कि पुलिस ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है. हालांकि अभी वैक्सोल एरिया में हुई चाकूबाजी को लंदन पुलिस ने आतंकी हमला नहीं माना है.