Video:  अमेरिका (US) के टेक्सास (Texas) में पुलिस 3 लोगों की तलाश कर रही है, जो एक शराब की दुकान को लूटते हुए कैमरे में कैद हुए थे. हालांकि तीनों नकली शराब की बोतल लेकर भाग गए, जिसे वे शायद महंगी वाली शराब समझ रहे थे. ह्यूस्टन पुलिस डकैती विभाग (Houston Police Robbery Department) ने बताया कि यह घटना 23 मई को हुई थी. शराब की दुकान के सीसीटीवी फुटेज में तीन अज्ञात लोगों को दुकान में जाते हुए और एक बंद डिस्प्ले केस के आसपास भीड़ लगाते हुए दिखाया गया था जिसमें शराब की महंगी बोतलें थीं.


तीनों ने महंगी शराब की बोतल के बारे में की पूछताछ
पुलिस के अनुसार, तीनों ने लगभग 4,200 डॉलर (3,27,774.51 भारतीय रुपये) की शराब की बोतल के बारे में पूछताछ की, जिस पर एक कर्मचारी आया और कैबिनेट को खोल दिया. कर्मचारी ने ग्राहकों को दिखाने के लिए बोतल निकाली, तभी दुकान से बाहर निकलने से पहले एक आदमी ने कर्मचारी से बोतल छीन ली.


 



फिर, समूह के एक दूसरे व्यक्ति ने भी उसी शराब का एक और डिब्बा उठाया और बाहर निकलने के लिए अपना रास्ता बना लिया. हालांकि, बक्सा खाली होने का पता चलने के बाद, आदमी ने दुकान से बाहर निकलने से पहले उसे गिरा दिया. 


नकली बोतल उठा ले गए लुटेरे
फॉक्स न्यूज (Fox News) के अनुसार, स्टोर ने कहा कि शराब (Alcohol) की जो बोतल एक आदमी ने ली थी, वह एक नमून के तौर पर रखी नकली बोतल (Decoy Bottle) थी जिसकी कीमत 4,200 डॉलर से काफी कम थी.  तीनों लोग अभी तक पकड़े नहीं गए हैं, इसलिए पुलिस ने इन्हें खोजने में जनता का सहयोग मांगा है.


यह भी पढ़ें: 


Britain: महारानी एलिजाबेथ-II ने दूसरे सबसे लंबे समय तक राजगद्दी संभालने का रिकॉर्ड बनाया, यह राजा है पहले नंबर पर


Russia Ukraine War: एमनेस्टी इंटरनेशनल ने कहा- रूस ने यूक्रेन के खारकीव में युद्ध अपराधों को अंजाम दिया