US Woman Jailed In Dubai: दुबई की खूबसूरती को देखने के लिए दुनिया भर से पर्यटक जाते हैं. हालांकि दुबई के नियम और कानून बेहद सख्त हैं, ऐसे में टूरिस्टों को यहां बेहद सावधानी बरतनी पड़ती है. ऐसा नहीं करने कर खामियाजा भुगतना पड़ सकता है, जैसा हाल ही में एक अमेरिकी महिला के साथ हुआ है. दरअसल, एक अमेरिकी महिला को सार्वजनिक रूप से चिल्लाने के आरोप में दुबई में हिरासत में लिया गया है.
हिरासत में ली गई महिला की पहचान टिएरा यंग एलन के रूप में हुई है, जो एक मशहूर टिक टॉकर है. जिसकी पब्लिक प्लेस पर एक व्यक्ति से किसी बात पर बहस हो गई, जिस पर टिएरा ने जोर से चिल्ला दिया. जिसके बाद उन्हें दुबई में दो महीने से अधिक समय से हिरासत में रखा गया है. साथ ही उन पर यूएई यानी कि संयुक्त अरब अमीरात में जाने पर भी बैन लग गया है. रिपोर्ट के अनुसार, 29 वर्षीय टिएरा मशहूर टिकटॉकर होने के साथ अमेरिका में एक ट्रक ड्राइवर के रूप में काम करती है.
दो महीने से जेल में
टिएरा यंग एलन के परिवार ने फॉक्स न्यूज के साथ बातचीत में बताया है कि वह दो महीने से वहां फंसी हुई है और वे उसके भविष्य को लेकर भयभीत हैं. एलन की मां ने यह भी दावा किया कि उनकी बेटी का पासपोर्ट जब्त कर लिया गया है. उनकी मां टीना बैक्सटर के मुताबिक, यह घटना मई में हुई थी, जब उनकी बेटी संयुक्त अरब अमीरात में अपने दोस्त के साथ छुट्टियों पर थी.
इस बात पर हुआ था बवाल
टिएरा की मां के मुताबिक उन्होंने किराए पर एक कार ली हुई थी, जिसका घूमते वक्त एक्सीडेंट हो गया. हादसे के दूसरे दिन एलेन को अमेरिका वापस लौटना था लेकिन जिस किराए की कार को वह चला रही थी वह हफ्ते भर के लिए जब्त कर ली गई थी, ऐसे में उन्हें एक हफ्ते वहां रुकना पड़ा.
इतना ही नहीं, जब उन्होंने रेंटल कार लौटा अपनी आईडी, क्रेडिट कार्ड और अन्य पर्सनल सामान की मांग की. तब कार रेंटल कंपनी के कर्मचारी ने एक्सीडेंट के नाम पर मोटी रकम वसूलनी चाही. टिएरा की मां के मुताबिक सब एक दूसरे से मिले हुए थे. यह देख टिएरा भड़क गई और उन्होंने उस व्यक्ति पर चिल्ला दिया.
टिएरा के परिवार के एक अन्य सदस्य ने कहा कि उसने अपनी आवाज उठाई, बस यही एक कारण है, जिससे वह जेल में है. उस देश में एक महिला को अपनी आवाज उठाने की इजाजत भी नहीं है. अगर वह अपनी आवाज उठाती है तो जेल की सजा हो सकती है.