TikTok In US: अमेरिका में टिक-टॉक बंद हो गया है. प्रतिबंध लगने के कुछ घंटे पहली ही कंपनी ने इसे बंद कर दिया. अमेरिका के टिक-टॉक यूजर्स को ऐप खोलने पर 'टिक-टॉक फिलहाल उपलब्ध नहीं है' वाला संदेश आ रहा है. यूजर्स इस संदेश के स्क्रीनशॉट को अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट कर अपनी नाराजगी जता रहे हैं.


गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर से भी टिक-टॉक को हटा दिया गया है. बता दें कि अमेरिका में टिक-टॉक के 17 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं. 


ऐप खोलने पर मिल रहा ये संदेश
"माफ कीजिए, टिक-टॉक फिलहाल के लिए उपलब्ध नहीं है. टिक-टॉक पर प्रतिबंध लगाने के लिए अमेरिका में कानून आ चुका है. यानी अब आप टिक-टॉक का उपयोग नहीं कर पाएंगे. हम भाग्यशाली हैं कि प्रेसिडेंट ट्रंप ने इस मामले में हमारे साथ मिलकर कोई हल निकालने की बात कही है."


बैन का कारण
शनिवार को ही अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने टिक-टॉक पर प्रतिबंध लगाने के फैसले को बरकरार रखा था. राष्ट्रीय सुरक्षा को आधार मानकर इस ऐप पर प्रतिबंध लगाया गया है. बता दें कि पिछले साल यूएस कांग्रेस ने एक कानून पास किया था जिसमें टिक-टॉक की पैतृक कंपनी बाइटडांस को अमेरिकी ऑपरेशन किसी अप्रुव्ड खरीददार को बेचने के लिए 9 महीने दिए गए थे. ऐसा न करने पर उस पर बैन लगाने की बात कही गई थी.


हालांकि, हाल ही अमेरिका में चुने गए नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को कहा है कि वह टिक-टॉक को 90 दिन और देना चाहेंगे. ऐसे में संभव है कि ट्रंप के पद संभालते ही अमेरिका में फिर से टिक-टॉक शुरू हो जाए.


यह भी पढ़ें...


Israel-Hamas ceasefire: 42 दिन में रिहा होंगे 33 बंधक और 737 कैदी, जानें गाज़ा सीज़फायर की खास बातें