TikTok Star Dead at 27: एक टिकटॉक स्टार को खतरों से खेलना जानलेवा साबित हुआ. टिकटॉकर समुद्र किनारे 70 फीट ऊंची चट्टान पर चढ़कर वीडियो बना रहा था, ऐसा करने से उसे उसके भाई ने मना भी किया, लेकिन वह नहीं माना. वह अचानक नीचे जा गिरा और जान गंवा बैठा. पानी में उसकी लाश खोजने के लिए गोताखोरों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. उसकी लाश अंदर गुफा में मिली.
सोशल मीडिया के लिए दूर-दूर जाकर फुटेज लेता था
यह घटना उत्तर अमेरिका महाद्वीप में केरिबियन द्वीप (Caribbean Islands) समूह की है, जहां प्यूर्टो रिको (Puerto Rico) के काबो रोजो में अमेरिका के इंडियाना का रहने वाला एडगर गारे (Edgar Garay) वीडियो शूट करने पहुंचा था. एडगर गारे एक टिकटॉक स्टार था, वह सोशल मीडिया के लिए दूर-दूर जाकर फुटेज लेता था.
भाई ने मना किया था, पर नहीं माना
ब्रिटिश न्यूज पोर्टल 'द मिरर' की रिपोर्ट के मुताबिक, टिकटॉक स्टार एडगर गारे का शव आज गोताखोरों ने काबो रोजो में पानी के नीचे की कंदरा से बरामद किया है. एडगर गारे के चचेरे भाई ने बताया कि वे प्यूर्टो रिको में 70 फीट ऊंची चट्टान से गिरे. चचेरे भाई ने एडगर गारे को उस चट्टान के किनारे से दूर रहने की चेतावनी दी थी, इसके बावजूद वह सोशल मीडिया के लिए फुटेज लेने की कोशिश कर रहा था. इसी कोशिश के दौरान वह 70 फीट ऊंची चट्टान से गिर पड़ा.
प्यूर्टो रिको की घटना
एडगर गारे (Edgar Garay) की उम्र 27 वर्ष थी. उसे आखिरी बार रविवार 29 जनवरी को लगभग 5.30 बजे प्यूर्टो रिको में काबो रोजो लाइटहाउस के पास जीवित देखा गया था. कोस्ट गार्ड सेक्टर सैन जुआन कमांडर कैप्टन जोस ई. डियाज ने बयान में कहा, "हम एडगर गारे की फैमिली के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं और प्रार्थना करते हैं कि वे इस सबसे कठिन समय के दौरान धैर्य बनाए रखें.," उन्होंने कहा, "हम सभी कोस्ट गार्ड्स, प्यूर्टो रिको पुलिस और अन्य इमरजेंसी सर्विस के कर्मियों के प्रयासों की सराहना करते हैं, जो इतने दुर्गम और चुनौतीपूर्ण वातावरण में एडगर गारे की लाश का पता लगा पाए."
चश्मदीद ने बताया क्या हुआ था
घटनास्थल पर मौजूद एक चश्मदीद ने कहा कि उसने एडगर गारे को चट्टान के किनारे की ओर ठोकर खाते हुए देखा था. बाद में उसकी खोज में मदद के लिए एक कोस्टगार्ड हेलीकॉप्टर को लॉन्च किया गया था. चचेरे भाई कार्लोस ने कहा, “मेरे भाई का एक टिकटॉक अकाउंट है जिस पर वह वीडियो अपलोड किया करता था."
पहले भी गई टिकटॉकर की जान
एडगर गारे की मौत की घटना एक 13 वर्षीय टिकटॉक की मौत की घटना के बाद सामने आई है, जिसमें नाबालिग लड़के की "ब्लैकआउट चैलेंज" में भाग लेने के चलते जान चली गई थी. उस लड़के के साथ 17 वर्ष का एक और लड़का भी था. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. उन दोनों लड़कों को कार्डियोरेस्पिरेटरी अरेस्ट का सामना करना पड़ा था. उन्होंने सोशल मीडिया पर लाइव स्ट्रीम किया था. उसी दौरान उनकी जान मुसीबत में आ गई थी.
ये भी पढ़ें: आबादी महज 9 लाख मगर हौसला ऐसा कि चीन को दिखा रहा आंख