टाइम के कवर पर जमाल खशोगी, जानें- मैगज़ीन ने किन 4 पत्रकारों को बनाया 'पर्सन ऑफ़ द ईयर'
खशोगी के अलावा मैगजीन ने फिलिपींस की पत्रकार मारिया रेसा, रॉयटर्स के पत्रकार वा लोन और क्या से ओ के अलावा मैरिलैंड के कैपिटल गैजेट की उस स्टाफ राइटर को भी सम्मानित किया जिसकी गोलीबारी में मौत हो गई थी.
![टाइम के कवर पर जमाल खशोगी, जानें- मैगज़ीन ने किन 4 पत्रकारों को बनाया 'पर्सन ऑफ़ द ईयर' Time magazine takes Jamal Khashoggi on its cover and names persecuted journalists 'person of the year' टाइम के कवर पर जमाल खशोगी, जानें- मैगज़ीन ने किन 4 पत्रकारों को बनाया 'पर्सन ऑफ़ द ईयर'](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/12/13134538/Jamal-TimePOTY.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
वॉशिंगटन: अमेरिका की प्रतिष्ठित टाइम मैगज़ीन ने सऊदी मूल के मरहूम पत्रकार जमाल खशोगी के सम्मान में बड़ा कदम उठाया. वॉशिंगटन पोस्ट के इस पूर्व पत्रकार को टाइम ने अपने कवर पर जगह दी है. मैगजीन ने ऐसा सिर्फ उनके साथ ही नहीं किया बल्कि अपनी पत्रकारिता दिखाने वाले कई पत्रकारों को सम्मानित किया गया है.
बीते दो अक्टूबर को इंस्ताबुल स्थित सऊदी कांउसलेट में खशोगी की हत्या कर दी गई थी. अपने कवर पर जगह देकर टाइम ने उन्हें पर्सन ऑफ़ द ईयर घोषित किया. हत्या का आदेश देने का आरोप सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान पर लगा है. हालांकि, विश्व के नेताओं का समर्थन मिलने के बाद उन पर लगे ये आरोप धुलते नज़र आ रहे हैं.
खशोगी के अलावा मैगजीन ने फिलिपींस की पत्रकार मारिया रेसा, रॉयटर्स के पत्रकार वा लोन और क्या से ओ के अलावा मैरिलैंड के कैपिटल गैजेट की उस स्टाफ राइटर को भी सम्मानित किया जिसकी गोलीबारी में मौत हो गई थी.
The Guardians—Jamal Khashoggi, the Capital Gazette, Maria Ressa, Wa Lone and Kyaw Soe Oo—are TIME's Person of the Year 2018 #TIMEPOY https://t.co/HvoEaW5oUi pic.twitter.com/9Mr0wBTmvj
— TIME (@TIME) December 11, 2018
एक ट्वीट में टाइम ने इन सबका नाम लिखा और इनको गार्डियन की उपाधि दी. साथ ही ये जानकारी भी दी कि ये सब टाइम के पर्सन ऑफ द ईयर हैं. आपको बता दें कि ये सारे पत्रकार सच की पत्रकारिता करने के लिए या तो सज़ा काट रहे हैं या अपनी जान से हाथ धो बैठे हैं.
ये भी देखें
बीजेपी को लगी किसानों की हाय ! सच ही है - जो गांव-किसान भुलाएगा, वो सत्ता से बाहर जाएगा !
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)