Titan Sub Missing: टाइटन पनडुब्बी में कैसे हुआ होगा विस्फोट, जानें इस वीडियो के जरिए
Titan Submarine: ऐसा माना जा रहा है कि सूरज की गर्मी ने सतह के आसपास की हवा को तुरंत गर्म कर दिया होगा. इसे पनडुब्बी को तैयार करने में लगी धातु की दीवार को 30 मिलीसेकंड में तोड़ दिया होगा.
Titan Submarine Missing: US कोस्ट गार्ड ने गुरुवार (22 जून) को जानकारी दी कि 18 जून से लापता टाइटन पनडुब्बी में सवार सभी पांच अरबपतियों की विस्फोट की वजह से मौत हो गई है. अधिकारियों ने कहा कि चालक दल के सदस्यों की मौत संभवत: विस्फोट की वजह से हुई होगी. हालांकि, बचावकर्मी अभी भी पनडुब्बी के मलबे की तलाश कर रहे हैं.
टाइटैनिक के मलबे को देखने के लिए 5 अरबपति टाइटन पनडुब्बी में बैठकर सवार हुए थे. हालांकि, पनडुब्बी से मात्र 2 घंटे बाद ही संपर्क टूट गया था, जिसके बाद वो समुद्र में खो गई. इसके बाद से अमेरिका, फ्रांस, ब्रिटेन और कनाडा के विशेषज्ञों ने स्पेशल पनडुब्बी को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरु किया था.
पनडुब्बी हादसा कैसे हुआ होगा?
पनडुब्बी हादसा कैसे हुआ होगा इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिखाया गया है कि किस तरह से पनडुब्बी में विस्फोट हुआ होगा. यूट्यूब के क्लिप में देखा जा सकता है कि एक रेल टैंकर अचानक से दब जाता है. वहीं न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार एक वीडियो में टैंक अचानक चपटा हो जाता है.
धातु से बना टैंकर मुड़ जाता है. इस विस्फोट के बाद सिर्फ हवा के बुलबुले और टैंक के छर्रो के अलावा कुछ भी नहीं दिखता है. इसी तरह के एक अन्य वीडियो में ओशन गेट के टाइटन पनडुब्बी को समुद्र तल की ओर गोता लगाते हुए दिखाया गया है, जब वह एक कुचले हुए टिन के डिब्बे की तरह चपटी हो जाती है.
पनडुब्बी का मलबा 500 मीटर दूरी पर मिला
ऐसा माना जा रहा है कि सूरज की गर्मी ने सतह के आसपास की हवा को तुरंत गर्म कर दिया होगा. इसे पनडुब्बी को तैयार करने में लगी धातु की दीवार को 30 मिलीसेकंड में तोड़ दिया होगा. लापता पनडुब्बी के बारे में जानकारी देते हुए बोस्टन में रियर एडमिरल जॉन माउगर ने संवाददाताओं से कहा कि विश्लेषण से पता चला है कि पनडुब्बी का मलबा टाइटैनिक के मलबे से 500 मीटर दूरी पर पाया गया.
Credit to @ sincerelybootz on TikTok
— ⚡Publicly Buzzed⚡ (@PubliclyBuzzed) June 22, 2023
Haunting spectacle of an implosion. Still Best Case Scenario
#implosion #Titan #titanicsubmarine #TitanSub pic.twitter.com/C6PTtX6fwr
हालांकि, माउगर ने कहा कि ये अभी तक निश्चित नहीं हो सका कि जहाज कब और क्यों फटा. उन्होंने कहा कि हमसे जितना हो सकेगा उतनी जानकारी इकट्ठा करने की कोशिश करेंगे. वहीं जहाज पर ब्रिटिश खोजकर्ता हामिश हार्डिंग, फ्रांसीसी पनडुब्बी विशेषज्ञ पॉल-हेनरी नार्जियो लेट, पाकिस्तानी-ब्रिटिश टाइकून शहजादा दाऊद और उनके बेटे सुलेमान, और उप संचालक ओशन गेट एक्सपीडिशन के सीईओ स्टॉकटन रश थे.
ये भी पढ़ें:India S-400 Deal: रूस से S-400 खरीदने पर America ने भारत पर क्यों नहीं लगाया बैन? पेंटागन ने दिया जवाब