Titanic Ship Updates : पिछले साल 5 लोगों की मौत के बाद फिर एक अरबपति ने टाइटैनिक का मलबा खोजने का किया ऐलान, जानिए कौन है
Titanic Ship Updates : 11 महीने पहले भी ऐसी ही एक खबर आई थी. टाइटैनिक का मलबा दिखाने गई पनडुब्बी समुद्र में फट गई थी, इसमें 5 लोगों की मौत हो गई थी
Titanic Ship Updates : टाइटैनिक जहाज का मलबा देखने की लोगों में काफी दीवानगी है, इसके लिए वे 3800 मीटर की गहराई तक समुद्र में जाना चाहते हैं. करीब 11 महीने पहले भी ऐसी ही एक खबर आई थी. टाइटैनिक का मलबा दिखाने गई पनडुब्बी समुद्र में फट गई थी, इसमें 5 लोगों की मौत हो गई थी. अब अमेरिका के एक और अरबपति ऐसा करने जा रहे हैं. अमेरिका के रियल एस्टेट अरबपति लैरी कॉनर ट्राइटन सबमरीन के को-फाउंडर पैट्रिक लाहे के साथ इस यात्रा पर जाएंगे. इसके लिए कॉनर ने ट्राइटन 4000/2 एक्सप्लोरर नाम का वेसेल डिजाइन किया है, इसकी कीमत करीब 166 करोड़ रुपये बताई गई है. यह समुद्र में 4 हजार मीटर की गहराई तक जा सकती है, इसलिए ही इसका नाम 4000 रखा गया है.
Ohio Billionaire Larry Connor will take $20M sub down to Titanic wreck site to prove industry is safer after OceanGate incident.
— The Wave (@_thewavetv) May 27, 2024
He will be joined by CEO of Triton Submarines Patrick Laney. pic.twitter.com/VN6JerIszW
कब शुरू होगी यात्रा, इस डेट तय नहीं
अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल को इंटरव्यू में लैरी ने कहा कि वह दुनिया को दिखाना चाहते हैं कि समुद्र ताकतवर होने के साथ कितना बेहतरीन भी है. अगर आप सही कदम उठाएंगे तो एक यात्रा जीवन को लेकर आपका नजरिया बदल सकती है. हालांकि, पनडुब्बी अपनी यात्रा पर कब जाएगी, इसकी तारीख सामने नहीं आई है. वहीं, पैट्रिक लाहे का कहना है कि वे उत्तरी अटलांटिक महासागर में जहाज का मलबे देखने के 3,800 मीटर की गहराई तक जाना चाहते हैं. कॉनर की कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि प्रस्तावित यात्रा तब होगी, जब समुद्री संगठन की ओर से यह पूरी तरह प्रमाणित हो जाएगा. इसके बाद ही जाने की डेट तय की जाएगी.
पिछले साल ही फटी थी एक पनडुब्बी
पिछले साल जून 2023 में टाइटैनिक का मलबा तक जाने के दौरान पनडुब्बी फट गई थी. ओशनगेट कंपनी के सीईओ स्टॉकटन रश (61) के साथ 4 अन्य लोगों की मौत हो गई थी. इसमें ब्रिटिश पाकिस्तानी अरबपति शहजादा दाउद उनके बेटे सुलेमान, व्यवसायी हामिश हार्डिंग और एक फ्रांसीसी गोताखोर शामिल थे. अब अमेरिका से फिर वहां जाने का ऐलान किया गया है.