Titanic Submarine: टाइटैनिक के मलबे के पास लापता एक पनडुब्बी की तलाश जारी है, लेकिन अब वक्त बहुत कम बचा है. ऐसे में तरह तरह की संभावना व्यक्त की जा रही है. एक्सपर्ट का मानना है कि लापता पनडुब्बी को समय से पहले खोज पाना बेहद मुश्किल लग रहा है. ऐसे में पांच जिंदगियां खतरे में है.


यूएस कोस्ट गार्ड का अनुमान है कि लापता विमान में ऑक्सीजन की आपूर्ति गुरुवार को यूके समयानुसार दोपहर 12.08 बजे खत्म हो जाएगी . यानी भारतीय समयानुसार आज (गुरुवार) शाम 4.08 बजे ऑक्सीजन ख़त्म हो जाएगा. ऐसे में जहाज पर सवार ब्रिटिश अरबपति हामिश हार्डिंग, पाकिस्तानी बिजनेसमैन शहजादा दाऊद समेत पांच जिंदगियां खत्म हो जाएगी.


दो घंटे से भी कम समय 


टाइटन के संचालक ओशनगेट के अनुसार, पनडुब्बी टाइटन को आपात स्थिति में 96 घंटे तक ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए डिजाइन किया गया है. जिसमें करीब 90 से अधिक घंटे पहले ही बीत चुके हैं. गौरतलब है कि रविवार को टाइटैनिक के मलबे की ओर जाते समय यह पनडुब्बी लापता हो गई थी. जिसके बाद से ही इसकी खोजबीन जारी है. हालांकि अभी तक सफलता हाथ नहीं लगी है. 


आवाजें आने के बाद भी नहीं चल पाया पता 


बता दें कि अमेरिकी तटरक्षक, कनाडाई सैन्य विमान, फ्रांसीसी जहाज और टेलीगाइडेड रोबोट जैसी संस्थाएं इस पनडुब्बी को खोज रही हैं. यूएस कोस्ट गार्ड के मुताबिक, पनडुब्बी पर मौजूद लोगों के पास कुछ ही घंटे का ऑक्सीजन बचा है, जिसके कारण बचावकर्मी चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं. इससे पहले पनडुब्बी को लेकर खबर आई कि गहरे पानी के अंदर से आवाजें सुनाई दे रही हैं. हालांकि इन आवाजों के जरिये सुराग हाथ नहीं लगा है. 


खाना और पानी भी सिमित 


पनडुब्बी 6.7 मीटर लंबी, 2.8 मीटर चौड़ी और 2.5 मीटर ऊंची है. इसमें 96 घंटे की ऑक्सीजन होती है. पनडुब्बी में बैठने के लिए कोई सीट नहीं है बल्कि  फर्श पर लोग बैठ यात्रा करते हैं. ओशनगेट के अधिकारियों  के अनुसार, लापता पनडुब्बी में सवार लोगों के पास सीमित मात्रा में खाना और पानी था. ऐसे में उनके बचे होने की उम्मीद और धुंधली होती जा रही हैं. 


ये भी पढ़ें: Missing Submarine: तो क्या खत्म हो जाएंगी पांच जिंदगियां... महज कुछ घंटे का ऑक्सीजन शेष, लापता पनडुब्बी की तलाश जारी