ऑस्ट्रेलिया में अजगर की सवारी करते मेंढकों की तस्वीर वायरल
उत्तरी ऑस्ट्रेलिय में भारी तूफान के दौरान जो तस्वीर सामने आई उसमें एक अजगर की पीठ पर कई मेंढक सवार दिखे. बताया जा रहा है कि मेंढकों तूफान से पार होने के लिए अजगर की सवारी का सहारा लिया.
क्रिकेट में भारत चिर प्रतिद्वंदी ऑस्ट्रेलिया से एक प्रकृति के चमत्कार से जुड़ी एक अनोखी तस्वीर आई है. इस तस्वीर को देखने के बाद लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया है. कुछ के लिए ये प्राकृतिक रूप से परस्पर विरोधियों के संगम की तस्वीर है तो कुछ के लिए बेहद डरावनी. दरअसल, उत्तरी ऑस्ट्रेलिय में भारी तूफान के दौरान जो तस्वीर सामने आई उसमें एक अजगर की पीठ पर कई मेंढक सवार दिखे. बताया जा रहा है कि मेंढकों तूफान से पार होने के लिए अजगर की सवारी का सहारा लिया.
जब तूफान आया तो ये सांप एक परिवार के लॉन में था और कोई ऊंची जगह तलाश रहा था. इस दौरान बढ़ते जलस्तर से भागते इस सांप की पीठ पर कई मेंढक सवार दिखे जिन्हें ये तेज़ी से अपने साथ ले जा रहा था. इस वीडियो को बनाने वाले के भाई एंड्रयू मॉक ने इसे ट्वीट किया है. पेशे से पत्रकार रह चुके एंड्रयू ने जानकारी दी कि भारी बारिश की वजह से उनके भाई के घर में ढेर सारे मेंढक आ गए. वो आगे लिखते हैं कि उनमें से कुछ ने वहां से निकलने के लिए इस अजगर की सवारी का आसान रास्ता अपनाया.
68mm just fell in the last hour at Kununurra. Flushed all the cane toads out of my brothers dam. Some of them took the easy way out - hitching a ride on the back of a 3.5m python. pic.twitter.com/P6mPc2cVS5
— Andrew Mock (@MrMeMock) December 30, 2018
उन्होंने ये भी कहा, "मैं इस बात को जानकर अनोखा महसूस कर रहा हूं कि यहां के कुछ सांप मेंढकों के साथ इतान धुल मिल गए हैं कि इन्हें खाया नहीं." ये पहला मौका नहीं है जब एक-दूसरे के दुश्मन एक-दूसरी की जान बचाते नज़र आए हों. इसके पहले भी ऐसी कई कहानियां सामने आ चुकी हैं.
ये भी देखें
साल 2019 में पीएम मोदी का सबसे पहला इंटरव्यू