नई दिल्ली: क्रिकेट के खेल में बल्लेबाजी और गेंदबाजी में हर दिन बनने वाले रिकॉर्डों की चर्चा तो बहुत होती है, लेकिन कभी-कभी ऐसा कुछ हो जाता है जो इतिहास में अलग तरह से दर्ज होता है. 2014 में आज के दिन ऐसी ही एक घटना हुई जब ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज फिलिप ह्यूज का एक मैच के दौरान सिर में बाउंसर से चोट लगने से निधन हो गया.
हालांकि, यह इस तरह की पहली घटना नहीं है और इससे पहले भी कई देशों के खिलाड़ी बल्लेबाजी या क्षेत्ररक्षण के दौरान गेंद लगने से अपनी जान गंवा चुके हैं. इनमें भारत के बल्लेबाज रमन लांबा शामिल हैं. चार टेस्ट मैच और 32 एकदिवसीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले रमण लांबा की 1998 में ढाका में एक क्लब मैच में क्षेत्ररक्षण के दौरान सिर पर चोट लगने से मौत हो गई.
देश दुनिया के इतिहास में 27 नवंबर की तारीख में दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-
1975: बीबीसी के कार्यक्रम प्रेजेंटर रोस मैक्वर्स्टर की गोली मारकर हत्या. उन्हें गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के सह संस्थापक के तौर पर भी जाना जाता है.
1895: स्वीडन के केमिस्ट, इंजीनियर और उद्योगपति अल्फ्रेड बर्नाड नोबेल ने अपनी वसीयत पर दस्तख्त किए, जिसके आधार पर नोबेल पुरस्कारों की स्थापना की गई और 1901 में पहली बार नोबेल पुरस्कार दिए गए.
1940: ब्रूस ली का जन्म. सैन फ्रांसिस्को में जन्मे और हांगकांग में पले बढ़े ब्रूस को मार्शल आर्ट में महारत हासिल थी और उन्होंने 70 के दशक में मार्शल आर्ट पर आधारित बहुत सी फिल्मों में काम किया.
1907: प्रसिद्ध कवि और लेखक हरिवंश राय बच्चन का जन्म. आज की पीढ़ी उन्हें भले अमिताभ बच्चन के पिता के तौर पर जानती हो, लेकिन हिंदी साहित्य में उनका योगदान सदैव सराहा जाएगा.
2008: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह का निधन.
ये भी देखें
26/11 की दसवीं बरसी पर मुंबई में शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि