दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 9,747,756 पहुंच गई है. 492,552 लोगों की मौत हुई है. वेबसइट वल्डोमीटर के मुताबिक खबर लिखे जाने अमेरिका में 2,505,909, ब्राजील में 1,233,147, रूस में 620,794, यूके में 307,980, स्पेन में 294,566, इटली में 239,706 मामले सामने आए हैं. अमेरिका में 126,823, ब्राजील में 55,054, रूस में 8,781, यूके में 43,230, स्पेन में 28,330, इटली में 34,678 लोगों की मौत हुई है.


भारत में कोरोना के मामले 4 लाख 90 हजार 401 हो गए हैं. वहीं इस वक्त एक्टिव केस की संख्या 189463 है. अब तक कोरोना की जंग 285636 लोगों ने जीत ली है. ये वो मरीज हैं जो अब पूरी तरह ठीक हो गए हैं. हालांकि 15301 लोगों की जान भी इस खतरनाक वायरस ने ले ली है. आइए जानते हैं आज कोरोना वायरस को लेकर अलग-अलग राज्यों से क्या अपडेट आया है


महाराष्ट्र


आज महाराष्ट्र में 175 लोगों की कोरोना से मौत हो गई. वहीं राज्य में 5024 नए कोरोना वायरस के केस सामने आए है. 175 डेथ केस में से 91 लोगों की जान पिछले 48 घंटों में गई है. जबकि बाकी 84 लोगों की जान पहले गई थी लेकिन उसे आज रिकॉर्ड किया गया. इस वक्त एक्टिव केस महाराष्ट्र में 65829 है.


दिल्ली


राजधानी दिल्ली में कोरोना के केस तेजी से हर दिन बढ़ रहे हैं. आज दिल्ली में 63 लोगों की जान गई जबकि 3460 नए मामले आज राजधानी में सामने आए. अब दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या 77,240 हो गई है. इसमें 47091 लोग रिकवर कर गए हैं. वहीं इस वक्त राजधानी दिल्ली में 27,657 एक्टिव केस हैं. अब तक दिल्ली में 2492 लोगों की जान गई है.


राजस्थान


राजस्थान में कोरोना वायरस के 364 नए मामले सामने आए. जबकि एक व्यक्ति की आज कोरोना से राज्य में मौत हो गई. राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 16660 हो गई है. मरने वालों की संख्या बढ़कर 380 हो गई है. राज्य में इस वक्त एक्टिव केस 3,218 हैं.


गुजरात


पिछले 24 घंटों में गुजरात में कोरोना वायरस के 580 नए मामले सामने आए हैं. 18 लोगों की मौत भी हुई है.राज्य में कुल केस 22038 हो गए हैं. वहीं अब तक गुजरात में 1772 लोगों का जान कोरोना ने ले ली है.


गोवा


आज गोवा में 44 नए केस सामने आए. इसके साथ ही कोरोना मरीजों की संख्या गोवा में 1039 पर पहुंच गई है. 667 एक्टिव केस हैं तो वहीं दो लोगों की अब तक जान कोरोना से गई है.


मध्य प्रदेश


मध्य प्रदेश में आज 203 कोरोना के केस सामने आए. वहीं चार लोगों की मौत भी हो गई है. राज्य में 12,798 कुल संक्रमितों की संख्या है जिसमें से 2448 एक्टिव केस हैं. 546 लोगों की अब तक मौत हो गई है.