टोक्यो ओलंपिक पर भी असर डाल रहा कोरोना वायरस, बॉक्सिंग क्वालिफायर हुआ रद्द
कोरोना वायरस के चलते टोक्यो ओलंपिक बॉक्सिंग क्वालिफायर को रद्द कर दिया गया है. इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी ने इसकी घोषणा की है.
![टोक्यो ओलंपिक पर भी असर डाल रहा कोरोना वायरस, बॉक्सिंग क्वालिफायर हुआ रद्द Tokyo Olympic boxing qualifiers suspended due to coronavirus टोक्यो ओलंपिक पर भी असर डाल रहा कोरोना वायरस, बॉक्सिंग क्वालिफायर हुआ रद्द](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/03/17164330/tokyo-new-11.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: दुनियाभर में पैर पसार रहे कोरोना वायरस की वजह से बड़े-बड़े इवेंट रद्द हो रहे हैं. वहीं अब इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी ने कोरोना वायरस की वजह से यूरोप के लिए टोक्यो ओलंपिक बॉक्सिंग क्वालिफायर को स्थगित करने की घोषणा की है.
यूरोपीय क्वालीफायर पहले ही 14 मार्च को शुरू हो गए थे, लेकिन आईओसी ने बताया कि मंगलवार के सत्र के बाद इसे बंद कर दिया जाएगा. यूरोपीय क्वालिफायर 24 मार्च को खत्म होने थे. ये लंदन के क्वीन एलिजाबेथ ओलंपिक पार्क में कॉपर बॉक्स में आयोजित किए जा रहे थे. यह दर्शकों के बिना चल रहा था, लेकिन अब इसे स्थगित कर दिया गया है. आईओसी ने यह भी बताया कि आगामी ओलंपिक के लिए अमेरिकी फाइनल वर्ल्ड क्वालीफाइंग बॉक्सिंग टूर्नामेंट को भी स्थगित कर दिया गया है.
आईओसी ने एक आधिकारिक बयान में कहा, "बीटीएफ ने आखिरकार इवेंट स्थगित कर दिया है. वैश्विक यात्रा प्रतिबंध के बीच बढ़ती घटनाओं पर रोक लगाने के लिए 60 से अधिक देशों के प्रतिभागियों को अपने घर लौटने की अनुमति दे दी है." उन्होंने कहा, "बीटीएफ मई और जून में शेष टोक्यो 2020 बॉक्सिंग को पूरा करा सकता है. टोक्यो ओलंपिक 2020 जुलाई से 24 अगस्त तक होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें
कोरोना वायरस: लोगों को जागरूक करने वाला नोएडा पुलिस का मैसेज वायरल कोरोना का खौफ: महाकाल मंदिर में पहली बार भस्म आरती में शामिल नहीं हुआ एक भी श्रद्धालु![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)