Israel: दुनिया के छोटे देशों में गिना जाने वाले इजरायल अक्सर सुखियों में रहता है. यह देश अपनी सैन्य ताकत के लिए जाना जाता है. चारों ओर दुश्मनों से घिरे होने के बावजूद इजरायल की सेहत पर बहुत फर्क नहीं पड़ता.
दुनिया में सबसे ताकतवर माने जाने वाले देशों से भी इजरायल आंख में आंख मिलाकर बात करता है. अब हम आपको कुछ खास चीजें बता रहे हैं, जिससे आपको अंदाजा हो जाएगा कि यह देश इतना बेखौफ कैसे रहता है.
आयरन डोम
इजरायल पर रॉकेट हमलों का कोई प्रभाव नहीं पड़ता. दरअसल, इस देश ने खास तकनीक इजाद की हुई है. जिस वजह से रॉकेट या मिसाइल हमले इस देश पर बेअसर साबित होते हैं. रॉकेट हमलों से देश की जनता के बचाव के लिए इजरायल ने एयर डिफेंस सिस्टम लगाया, जिसे आयरन डोम कहा जाता है.
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इजरायल के दक्षिणी क्षेत्र में इसे लगाया गया है. ख़ास बात यह है कि आयरन डोम करीब 70 किमी दूर से ही एक रॉकेट का पता लगा कर उसे नष्ट कर सकता है. नवंबर 2012 में 8 दिनों के अंदर इसने 421 रॉकेट को मार गिराया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जैसे ही कोई दुश्मन देश इजरायल पर रॉकेट से निशाना लगता है इससे पहले रडार स्टेशन उसे पकड़ लेता है और खुद इजरायल रॉकेट लॉन्च दुश्मन को घुटनों पर ला देता है.
F16I सूफा
वैसे तो दुनिया में कई देशों के पास आधुनिक फाइटर जेट हैं लेकिन इजरायल के पास जो जेट है, उसका कोई तोड़ नहीं है. इजरायल के पास F16I है. इस I का मतलब इजरायल से है. ख़ास तौर पर इजरायल ने इसे डिजाइन किया है. साथ ही यह तकनीक दुनिया के किसी और देश के पास नहीं है. ख़ास बात यह है कि इस फाइटर जेट में कई विशेष हथियार हैं और एक खास रडार है. इसके अलावा इजरायल के पास ऐसे हेलमेट हैं, जिसके जरिए वह सिर्फ देख कर दुश्मनों पर निशाना लगा सकते हैं. इसका नाम सूफा है.
खास ड्रोन
इजरायल का सबसे श्रेष्ठ मानव रहित विमान (ड्रोन) माना जाता है. इजरायली सेना इन आधुनिक ड्रोन की मदद से दुश्मन को कभी भी पस्त कर सकती है. ड्रोन के जरिये आसानी से दूर बैठे दुश्मनों को निशाना बनाया जा सकता है. कई सेंसर और हथियारों से लैस ये ड्रोन बिना रुके 30 घंटे से ज्यादा समय तक हवा में रह सकते हैं.
मर्कवा एमके4 टैंक
यह टैंक इजरायली सेना के सबसे मजबूत स्तम्भों में से एक है. इसमें लेजर वॉर्निंग सिस्टम और स्मोक स्क्रीन ग्रेनेड्स शामिल हैं. एमके.4 टैंक में 120 एमएम की स्मूथबोर गन लगी हुई है, जो HEAT और सैबोट राउंड के साथ-साथ LAHAT एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइलों को फायर करने में सक्षम है.
डर्बी मिसाइल
यह मिसाइल इजरायल के लिए बेहद खास है. लड़ाकू विमानों में इस मिसाइल का खूब प्रयोग किया जाता है. हवा से हवा में मार करने वाली सबसे बेहतरीन मिसाइलों में से ये एक है.
ये भी पढ़ें: Iran Anti-Hijab Protests: " हिजाब न पहना तो चलेगा औरतों पर बगैर किसी 'रहम के मुकदमा,' बोले ईरान के चीफ जज