Israel Hezbollah War Latest News: इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच चल रही जंग में बड़ी खबर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इज़रायली अधिकारियों ने हिजबुल्लाह के साथ युद्ध विराम के लिए अमेरिका समर्थित प्रस्ताव को खारिज कर दिया है. वहीं वॉशिंगटन ने जोर देकर कहा कि युद्ध विराम योजना को इजरायल के साथ डिस्कस करके किया गया था.


समाचार एजेंसी AFP की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका और उसके सहयोगियों ने लेबनान में 21 दिनों के लिए लड़ाई रोकने का संयुक्त आह्वान किया था. संघर्ष विराम की यह अपील इजरायल के सैन्य प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल हर्ज़ी हलेवी की ओर से बुधवार (26 सितंबर 2024) को सैनिकों से हिजबुल्लाह के खिलाफ संभावित जमीनी हमले के लिए तैयार रहने को कहने के कुछ घंटों बाद आई थी.


क्या कहा नेतन्याहू ने?


 गुरुवार (26 सितंबर 2024) को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सीजफायर के प्रस्ताव को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने प्रस्ताव पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है और इसके बजाय सेना को हिजबुल्लाह के खिलाफ पूरी ताकत से लड़ाई जारी रखने का आदेश दिया है.


व्हाइट हाउस ने जवाब में क्या कहा?


इजरायल की इस प्रतिक्रिया के बाद व्हाइट हाउस ने जोर देकर कहा कि सीजफायर प्रस्ताव की घोषणा से पहले इजरायल के साथ बातचीत की गई थी. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन जीन-पियरे ने मीडिया से कहा, "यह बयान वास्तव में इजरायली पक्ष के साथ समन्वित था.


इस वजह से खारिज किया अमेरिका का प्रस्ताव


इजरायल के वामपंथी हारेत्ज अखबार ने राजनयिक सूत्रों का हवाला देते हुए कहा कि नेतन्याहू और उनके करीबी सहयोगी, सामरिक मामलों के मंत्री रॉन डर्मर को मंगलवार और बुधवार को सीजफायर प्रस्ताव के बारे में जानकारी दी गई और दोनों ने इस पर सहमति भी जताई थी, लेकिन अखबार ने आगे कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासभा में भाग लेने के लिए गुरुवार को न्यूयॉर्क जाते समय नेतन्याहू ने अपने कुछ कैबिनेट मंत्रियों की तीखी आलोचना के बाद अपना रुख बदल दिया. रिपोर्ट के मुताबिक, इजराइल के सत्तारूढ़ गठबंधन के तीन शीर्ष मंत्रियों ने गुरुवार को सीजफायर के प्रस्ताव का खुलकर विरोध किया था.


हिजबुल्लाह के एयर कमांडर की मौत का दावा


इन सबके बीच इजरायल ने हिजबुल्लाह के एरियल कमांडर मुहम्मद हुसैन सरूर को मार गिराने का दावा किया है. इजरायली रक्षा बल (आईडीएफ) ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "हत्या: बेरूत में एक सटीक आईएएफ हमले में हिजबुल्लाह के एरियल कमांड के कमांडर मुहम्मद हुसैन सरूर को मार गिराया गया." आईडीएफ ने आगे लिखा कि सरूर इजरायली नागरिकों को निशाना बनाकर कई हवाई आतंकवादी हमलों को आगे बढ़ाने के लिए जिम्मेदार था. 


ये भी पढ़ें


GlobE क्या है और कौन हैं इसके मेंबर, जिसका इंडिया भी बना हिस्सा? जानें, इसकी पूरी ABCD