काबुल: अफगानिस्तान में अमेरिका द्वारा किये गए हवाई हमले में एक प्रमुख तालिबानी सैन्य कमांडर मारा गया. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. प्रांत के आधिकारिक गवर्नर के एक प्रवक्ता उमर ज्वाक ने बताया कि दक्षिणी हेलमंद प्रांत में तालिबान ‘शैडो गवर्नर’ अब्दुल मनान की शनिवार को हुए हवाई हमले में घायल होने के बाद मौत हो गई.


मनान की मौत की पुष्टि तालिबान ने भी की है. उसने एक बयान में इसे संगठन के लिये ‘‘बड़ा नुकसान’’ करार दिया और ऐलान किया कि इससे उनके सैन्य अभियानों पर असर नहीं पड़ेगा.


हेलमंद प्रांत सालों से कड़े संघर्ष का गवाह रहा है जहां प्रांत के 14 में से 10 जिलों पर या तो तालिबान का नियंत्रण है या वह वहां चुनौती देता है. इस प्रांत से अफगानिस्तान में होने वाली अफीम की खेती का बड़ा हिस्सा आता है.


सुरक्षा अधिकारियों के अफगानिस्तान के दक्षिण के भागों का मनान सबसे सीनियर तालिबानी आतंकी था. उन्होंने कहा कि उसकी मौत होने से सुरक्षा व्यवस्था में सुधार होगा.


अफगानिस्तान सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक उसकी मौत एक बड़ी सफलता है. उन्होंने कहा कि साल 2014 के बाद से मनान ने हेलमंद प्रांत में अपनी पकड़ मजबूत बना ली थी ऐसे में उसके मारे जाने के बाद इलाके से तालिबान का असर कम होगा.


यह भी पढ़ें-

वसुंधरा की कांग्रेस को चुनौती, कहा- उनसे ज्यादा जनता के बीच रहने वाले सीएम का नाम बताए पार्टी 

उमर अब्दुल्लाह ने फिर उछाला राजभवन के फैक्स मशीन का मामला, कहा- ये अब भी खराब 

देखें वीडियो-