अमेरिकी राज्य Michigan में आए Tornado ने मचाई तबाही, एक की मौत, 40 घायल
Tornado In Michigan: उत्तरी मिशिगन में आया तूफान इतना तेज था कि वह सड़क पर खड़ी गाड़ियों को पलट दिया. कई घरों की छत उड़ गईं तो कई घरों में बिजली के खंभों को भी नुकसान पहुंचा है.

Tornado In Michigan: अमेरिका (USA) के मिशिगन में शुक्रवार को आए टारनेडो (Tornado) ने तबाही मचा दी. उत्तरी मिशिगन में आया तूफान इतना तेज था कि वह सड़क पर खड़ी गाड़ियों को पलट दिया. कई घरों की छत उड़ गईं तो कई घरों में बिजली के खंभों को भी नुकसान पहुंचा है. इसके अलावा इस भयानक तूफान से एक व्यक्ति की मौत हो गई तो वहीं 24 से अधिक लोग घायल हो गए हैं.
हमें स्थानीय प्रशासन द्वारा मिली जानकारी के अनुसार यह तूफान स्थानीय समय के अनुसार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे के बाद नॉर्थ मिशिगन के गेलार्ड शहर में आया. इस शहर में लगभग 4200 लोग रहते हैं. बवंडर की चपेट में घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है.
Following the tornado in Gaylord, I’ve declared a State of Emergency for Otsego County.
— Governor Gretchen Whitmer (@GovWhitmer) May 21, 2022
Michiganders are tough. We are resilient. We will do what it takes to rebuild. There’s no challenge we can’t get through together. pic.twitter.com/ulOp2GgZfc
क्या बोलीं मिशिगन की गर्वनर ग्रेटचेन व्हिटमर ?
इसके अलावा राज्य की गवर्नर ग्रेटचेन व्हिटमर ने मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर राज्य में स्टेट ऑफ इमरजेंसी की घोषणा कर दी है. इसकी जानकारी देते हुए उन्होंने ट्वीट किया कि गेलॉर्ड शहर में तूफान के बाद मैंने ओत्सेगो काउंटी के लिए आपातकाल की घोषणा कर दी है. मिशिगन के लोग बहुत ही मजबूत हैं. हम इस तूफान से निपट लेंगे. हम वह सब कुछ करेंगे जो पुनर्निर्माण के लिए आवश्यक होगा. ऐसी कोई चुनौती नहीं है जिसे हम एक साथ पार नहीं कर सकते.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

