Kentucky Tornado: अमेरिका के केंटकी राज्य में बवंडर ने भारी तबाही मचाई है. बवंडर के इस कहर से कम से कम 50 लोग मारे गए हैं. केंटकी के गवर्नर एंडी बेशियर ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस तूफान ने देश के बड़े हिस्से को तबाह कर दिया है. गवर्नर ने बताया कि केंटकी की कई काउंटियां तबाह हो गई हैं. गवर्नर ने आपातकाल की घोषणा की है. मालूम हो कि बवंडर शुक्रवार की रात में अमेरिका के मध्य इलाके में आया.


गवर्नर एंडी बेशियर ने कहा, "मुझे डर है कि इस बवंडर के कहर में 50 से ज्यादा लोग मारे गए हैं. ये आंकड़ा शायद 70 और 100 के बीच हो सकता है, जो कि विनाशकारी है." उन्होंने कहा कि यह केंटकी के इतिहास में सबसे गंभीर तबाही है. वहीं, गर्वनर ने बताया कि  मेफील्ड शहर (Mayfield City) में एक मोमबत्ती फैक्ट्री में छत गिरने से बड़े पैमाने पर लोग हताहत हुए हैं. 


अमेजन गोदाम से टकराया तूफान


अधिकारियों ने जानकारी दी कि शुक्रवार को अमेरिकी राज्य इलिनोइस (Illinois) में जब एक बड़े अमेजन के गोदाम (Amazon warehouse) से तूफान टकराया था उस वक्त इसमें 100 से ज्यादा लोग काम रहे थे. यहां रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. मलबे में दबे कर्मचारियों को निकाला जा रहा है. अधिकारियों ने बताया कि ये कर्मचारी क्रिसमस की छुट्टियों पर जाने से पहले नाइट शिफ्ट कर रहे थे. अधिकारियों ने कहा कि घटना के समय इलाके में इस बवंडर की चेतावनी दे दी गई थी. 


अमेरिकी समाचार चैनलों और एडवर्ड्सविले अमेजन (Edwardsville Amazon) द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किए गए फुटेज में दिखाया गया है कि अमेजन गोदाम की छत का एक बड़ा हिस्सा टूट गया है और इमारत की एक दीवार गिर गई है, जिसका मलबा बिखरा हुआ था. हालांकि, अभी ये स्पष्ट नहीं है कि इसमें कितने घायल हुए हैं या किसी की जान भी गई है. 


ये भी पढ़ें-


Maradona's Watch: दिग्गज फुटबॉलर डिएगो माराडोना की दुबई में चोरी हुई घड़ी असम से बरामद, इतनी है कीमत


Sedition Law: 'देशद्रोह कानून निरस्त करने का प्रस्ताव नहीं', कानून मंत्री के बयान पर पी चिदंबरम ने कसा तंज, किरेन रिजिजू ने किया पलटवार