Toronto shooting: कनाडा (Canada) के टोरंटो शहर में गोलीबारी की बड़ी घटना सामने हुई है. टोरंटो में हुई इस गोलीबारी में पांच लोगों की मौत हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध को पुलिस ने ढेर कर दिया है. 


टोरंटो पुलिस के मुताबिक अब तक संदिग्ध हमलावर के मकसद का पता नहीं चल पाया है. यॉर्क रीजन पुलिस के प्रमुख जेम्स मैकस्वीन ने कहा कि हमारे एक अधिकारी ने ओंटारियो (Ontario) के वॉन में एक कॉन्डो में संदिग्ध का एनकाउंटर किया गया, जिसमें उसकी मौत हो गई. मैकस्वीन ने आगे बताया कि मान शूटिंग में कुल छह लोगों की मौत हो गई, जिसमें से एक हमलावर और बाकी के पांच आम नागरिक थे. 


घरों में जल्द वापस आएंगे निवासी


हालांकि पुलिस ने संदिग्ध की पहचान के बारे में जानकारी नहीं दी है. जिस बिल्डिंग में हमला हुआ उसे पुलिस ने खाली करवा लिया है. अधिकारी मैकस्वीन ने कहा कि अब लोगों को कोई खतरा नहीं है, उम्मीद है कि आसपास के निवासी जल्दी ही यहां वापस आ जाएंगे.


इस तरह की गोलीबारी कनाडा में दुर्लभ है क्योंकि कनाडा और टोरंटो दुनिया के सबसे सुरक्षित बड़े शहरों में से एक हैं. बता दें कि अमेरिका में आए दिन मास शूटिंग की घटनाएं तो सामने आती रहती हैं लेकिन कनाडा में ऐसी घटनाएं कम ही सुनने को मिलती हैं.


अगस्त में अमेरिका (America) की राजधानी वॉशिंगटन डीसी (Washington DC) में हुई फायरिंग में 6 लोगों की मौत हो गई थी. इंडियाना (Indiana) में जुलाई में हुई ग्रीनवुड पार्क में हुई फायरिंग  में तीन लोगों की जान, कैलिफोर्नियों में एक हाउस पार्टी में हुई गोलीबारी में तीन लोगों की मार दिया गया था. 


यह भी पढ़ें: परमाणु हथियार बढ़ा रहे दुनिया की चिंता! चीन-अमेरिका, भारत-पाकिस्तान में कौन है ताकतवर?