नई दिल्लीः दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर ऐसा बरपा है कि पूरे विश्व में 9 लाख 35 हजार 571 लोग इसकी चपेट में आकर संक्रमित हैं और 47 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. विश्व में 47,206 लोगों की मौत इस जानलेवा वायरस के कारण हो चुकी है. इटली, स्पेन और अमेरिका में हुई मौतों ने इस आंकड़े को बढ़ाया है. हालांकि दुनियाभर में 1 लाख 94 हजार 260 लोग इस महामारी के असर से रिकवर हो चुके हैं.


इटली में 13,000 से ज्यादा मौत
इटली में कोरोना की दहशत ने इस कदर पांव पसारे हैं कि यहां कुल 13,155 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा यहां 110,574 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. हालांकि यहां 16,847 लोग इस महामारी से रिकवर भी हो चुके हैं लेकिन दुनियाभर में हुई 47 हजार से ज्यादा मौतों में सबसे ज्यादा मौत के आंकड़े इटली के ही हैं.


अमेरिका में हुई 5000 से ज्यादा लोगों की मौत
अमेरिका में 5109 लोग इस महामारी की चपेट में आकर जान गंवा चुके हैं और 215,071 लोग कोरोना वायरस के पॉजिटिव हैं. इन मामलों में से 5005 लोग बेहद क्रिटिकल हैं और इनका गहन इलाज चल रहा है.


स्पेन में 1 लाख से ज्यादा संक्रमित
स्पेन के हाल भी बेहद खराब हैं और यहां 110,574 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. यहां कुल 9387 लोगों की मौत इस बीमारी के कारण हो चुकी है और 22 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो गए हैं.


भारत में क्या हैं हालात
भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2014 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक 41 लोग कोरोना वायरस के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि 169 लोग ठीक भी हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि 24 घंटे में 386 मामले सामने आए हैं और तीन लोगों की मौत हुई है.


दुनिया को कोरोना वायरस देने वाले देश चीन की स्थिति
चीन में कुल 81,554 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और यहां पिछले कुछ समय से नए मामले सामने नहीं आए हैं और न ही किसी की मौत की खबर पिछले कुछ समय से हुई है. हालांकि यहां 3312 लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हो चुकी है. यहां इस बीमारी से रिकवर होने वाले लोगों की संख्या 76,238 है.


ये भी पढ़ें


अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 5000 के पार, 24 घंटे में एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत