नई दिल्लीः दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामले दस लाख से ज्यादा हो गये हैं, जबकि 51 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. एएफपी के कल रात जारी आंकड़ों के मुताबिक यह जानकारी सामने आयी थी.


विश्वभर के देशों द्वारा जारी किए गए आधिकारिक आंकड़ों और विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों के आधार पर एएफपी ने गणना की है. उसके मुताबिक दुनियाभर के 188 देशों में कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के कम से कम 10,00,036 मामले दर्ज किए गए हैं और अब तक 51,718 लोगों की मौत हो चुकी है.


वहीं वर्ल्डोमीटर जो कि कोरोना वायरस के आंकड़ों की जानकारी देती है उसके मुताबिक 10,15,059 लोग अब तक इस बीमारी से संक्रमित हो चुके हैं और 53,167 लोग इसके चलते अपनी जान गंवा चुके हैं. हालांकि दुनियाभर में 212,035 लोग इस बीमारी से ठीक भी हो चुके हैं.


अमेरिका में स्थिति भयानक
दुनिया की महाशक्ति अमेरिका में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 244,877 हो चुकी है और यहां अब तक इस महामारी से 6,070 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं इसके अलावा 10,403 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं.


इटली में 13,000 से ज्यादा मौत
इटली में इस समय 115,242 लोग इस महामारी की चपेट में हैं और कुल 13915 लोग अब तक अपनी जान से हाथ धो बैठे हैं. यहां ठीक होने के मामलों की संख्या 18278 है.


स्पेन में 10 हजार से ज्यादा लोगों ने गंवाई जान
स्पेन में अब तक कोरोना वायरस के 112,065 मामले सामने आ चुके हैं और कुल 10,348 लोग मौत के मुंह में जा चुके हैं. हालांकि यहां 26,743 लोग इस बीमारी के इलाज के बाद ठीक भी हो चुके हैं.


फ्रांस में 5000 से ज्यादा लोगों की मौत
फ्रांस में 59,105 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और यहां 5387 लोगों की मौत इस महामारी से हो चुकी है.


भारत में 2500 से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव
भारत में 2543 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं और यहां अब तक 53 लोगों की मौत हो चुकी है. कुल 189 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं.


ये भी पढ़ें


Coronavirus: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दूसरी बार हुआ कोरोना टेस्ट, नेगेटिव आई रिपोर्ट

Coronavirus Full Updates: देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 2543, अब तक 53 की मौत