नई दिल्ली: भारत मे जहां अब तक कोरोना वायरस के कुल 126 मामले सामने आए हैं तो वहीं पाकिस्तान मे ये संख्या बढ़ कर 197 हो गई है. हलांकि पाकिस्तानी सरकार के औपचारिक आंकड़ों के मुताबिक इनमे से तीन मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है.
पाकिस्तान के सरकारी आकड़ों के मुताबिक सबसे ज्यादा कुल 119 मामले सिंध प्रांत के सुक्कुर शहर मे सामने आए है. यही नहीं, कराची मे 35, खैबर प्ख्तून्ख्वा मे 15, तफ्तान मे 12, डेरा गाज़ी खान मे 5, गिलगित बालटिस्तान मे 5, क्योटा मे 2 और लाहौर मे कोरोनावायरस के 1 पाजिटिव मामले सामने आए है. हलाकि इनमे से गिलगित बालटिस्तान मे 1 और कराची मे 2 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है.
गौरतलब है कि 2 दिन पहले ही प्रधानमंत्री मोदी कि पहल पर सार्क देशों के राष्ट्रअध्यक्षों के वीडियो कॉन्फ्रेंस मे शिरकत कर रहे पाकिस्तान के स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने कोरोनावायरस कि रोकथाम के उपायो से परे कश्मीर का राग अलाप दिया था जिसे लेकर पाकिस्तान कि बहुत किरकिरी हुई थी.
Coronavirus: लंदन से लौटने के बाद भजन सम्राट अनूप जलोटा को मुंबई के होटल में आइसोलेशन में रखा गया