Viral News: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स एक महिला पत्रकार को रिपोर्टिंग के दौरान गलत तरीके के छूता नजर आ रहा है. इस वीडियो पर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने नाराजगी भी व्यक्त की है. साथ ही ऐसा करने वाले शख्स के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. दरअसल, यह वीडियो स्पेन के मैड्रिड का है और यह घटना बीते मंगलवार (12 सितंबर) की है. अब खबर है कि वीडियो में महिला के साथ पत्रकार के साथ अभद्रता करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है.
स्काई न्यूज के अनुसार, पत्रकार ईसा बालाडो चैनल कुआत्रो के लिए मैड्रिड में एक डकैती पर लाइव रिपोर्टिंग कर रही थीं, तभी एक व्यक्ति उनके पास आया. और उन्हें गलत तरीके से छूने लगा, जिससे वह असहज हो गई. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि यह शख्स कैसे पीछे से महिला के शरीर पर हाथ रखकर उससे पूछा कि वह किस चैनल के लिए काम करती है.
एंकर को देना पड़ता है दखल
हालांकि इन सब के बीच भी महिला पत्रकार अपनी रिपोर्टिंग जारी रखती है. जिसे देख कार्यक्रम को स्टूडियो से होस्ट कर रहे होस्ट हैरान रह जाते हैं और आखिरकार वह ईशा से पूछते हैं कि ''आपको बीच में रोकने के लिए मुझे माफ कर दीजिए... लेकिन क्या उसने सिर्फ आपके बट को छुआ था?'' जिसपर महिला पत्रकार असहज स्थिति में हां कहती है. इस बात पर एंकर भड़क जाता है और कहता है कि कृपया उस आदमी को मेरे सामने कैमरे पर लाया जाए.
इसके बाद महिला रिपोर्टर उस आरोपी शख्स से कहती है कि आप जानना चाहते हैं कि हम किस चैनल से हैं? आपने मेरे बट को छुआ ? मैं लाइव हूं और रिपोर्टिंग कर रही हूं. जिसपर वह शख्स इस बात से इनकार कर देता है कि उसने कुछ भी गलत किया है. हालांकि इस वीडियो को वायरल होने के बाद मैड्रिड पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन उसपर चार्ज क्या लगे हैं यह बात अभी सामने नहीं आई है.
ये भी पढ़ें: 'कुछ गलत नहीं किया', जो बाइडेन की महाभियोग जांच पर व्हाइट हाउस का बयान, जानें क्या है अमेरिकी जनता की राय