Switzerland: स्विट्जरलैंड में शनिवार (20 मई) को एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह हादसा पश्चिमी स्विट्जरलैंड के जंगली, पहाड़ी इलाके में हुआ जब एक पर्यटक विमान पर्टयकों को लेकर उड़ान भर रहा था. पुलिस ने इस घटना की पुष्टि की है. पुलिस ने कहा कि दुर्घटना के वास्तविक कारण का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है.


स्थानीय पुलिस ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि फ्रेंको-स्विस सीमा के पास पोंट्स-डी-मार्टेल में एक विमान हादसा हुआ है. हादसे की सूचना के बाद राहत और बचाव दल के लोगों ने मौके पर पहुंच मदद की. पुलिस ने कहा कि पहाड़ होने की वजह से राहत और बचाव कार्य करने में बेहद परेशानी हुई. दुर्घटनाग्रस्त विमान के बाहर कुछ लोगों के शव पड़े मिले तो कुछ को कॉकपिट से निकाला गया. 


पुलिस के अनुसार, अभी हादसे के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है, कारणों का पता लगाने के लिए घटना की उच्च स्तरीय जांच की जा रही है. जल्द ही मृतकों की संख्या का खुलासा किया जाएगा. 


ये भी पढ़ें: Pakistan: अमेरिका के सामने मदद के लिए गिड़गिड़ाए इमरान खान, ऑडियो हुआ लीक