दुनियाभर में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है, वहीं कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए कई देशों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. वहीं मास्क नहीं पहनने पर सजा का भी प्रावधान है. ऐसे में कुछ देशों में मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना भी वसूला जा रहा है. वहीं इंडोनेशिया में घुमने आए पर्यटकों को मास्क नहीं पहनने पर सजा के तौर पर पुश-अप्स कराया जा रहा है.
मास्क नहीं पहनने पर करना पड़ रहा पुश-अप्स
दरअसल कोरोना वायरस के संक्रमण को कम करने के लिए लोगों को मास्क पहनने की बात कही गई है. जिससे की हवा में मौजूद कोरोना वायरस का संक्रमण ज्यादा नहीं फैल सके, वहीं इंडोनेशिया में पर्यटन के लिए काफी पर्यटक आते हैं जिसमें कुछ पर्यटक मास्क पहनना अनिवार्य नहीं समझ रहे. इसलिए बाली में पुलिस अब ऐसे पर्यटकों को अनोखे अंदाज में सबक सिखा रही है.
50 से 15 पुश-अप्स करा रहे पुलिस वाले
इंडोनेशिया में कोरोना नियमों के तहत मास्क महीं पहनने पर 7 डॉलर का जुर्माना लगाया जा रहा है. वहीं बाली में पुलिस उन लोगों को दंडित कर रही है जो सार्वजनिक रूप से चेहरे पर मास्क पहनने से इनकार कर रहे हैं. बाली में पुलिस मास्क नहीं पहनने वालों को 50 पुश-अप्स करने की सजा दे रही है. वहीं गलत तरीके से मास्क पहनने वालों को 15 पुश-अप्स का करना पड़ रहा है.
10 लाख के करीब पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा
बता दें कि दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 9 करोड़ 86 लाख के पार पहुंच गई है. वहीं इंडोनेशिया में अभी तक 9 लाख 65 हजार से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. जिसमें से 27 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. इंडोनेशिया में 7 लाख 81 हजार से ज्यादा संक्रमित इलाज के बाद ठीक हुए हैं तो वर्तमान में अभी भी एक लाख 56 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है.
इसे भी पढ़ेंः
पूर्व आर्मी जनरल लॉयड एस्टीन होंगे अमेरिकी रक्षा मंत्री, यूएस सीनेट ने की पुष्टि
क्या ईरान के सर्वोच्च नेता खामनेई का एकाउंट हुआ सस्पेंड? ट्विटर ने दी ये सफाई