‘टोयोटा’कंपनी जापान की अंतरिक्ष एजेंसी के साथ मिलकर चंद्रमा की सतह की खोज के लिए एक वाहन पर काम कर रही है.कंपनी के अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि इसका उद्देश्य, 2040 तक लोगों को चंद्रमा पर रहने में मदद करना है और फिर उसके बाद मंगल पर जाने की योजना है. इस वाहन का नाम टोयोटा की एसयूवी ‘लैंड क्रूज़र’ के नाम पर ‘लूनर क्रूज़र’ रखा गया है और इसका निर्माण ‘जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी’ के साथ मिलकर किया जा रहा है. इस वाहन को दशक के अंत तक प्रक्षेपित करने की योजना है.


‘टोयोटा मोटर कॉर्पोरेशन’ की ‘लूनर क्रूज़र’ परियोजना के प्रमुख ताकाओ सातो ने कहा कि जिस प्रकार लोग कार में बैठकर सुरक्षित तरीके से खाना-पीना, काम करना, सोना और बातें कर सकते हैं उसी प्रकार बाह्य अंतरिक्ष में भी किया जा सके, इस परिकल्पना के साथ उक्त वाहन का निर्माण किया जा रहा है.


 2040 से चंद्रमा पर रह सकेंगे लोग


टोयटा कंपनी के अधिकारियों ने शुक्रवार को जानकारी दी कि टोयोटा मोटर 2040 तक लोगों को चंद्रमा पर रहने और फिर मंगल ग्रह पर रहने में मदद करने वाली महत्वाकांक्षा के साथ वह जापान की अंतरिक्ष एजेंसी के साथ मिलकर इस महत्वाकांक्षी योजना पर काम करने में व्यस्त है. 


कंपनी अधिकारियों ने बताया कि हम अंतरिक्ष को इस सदी में होने वाले महत्वपूर्ण परिवर्तन के एक क्षेत्र के रूप में देखते हैं.अंतरिक्ष में जाकर हम दूरसंचार और अन्य तकनीक विकसित करने में सक्षम हो सकते हैं जो मानव जीवन के लिए मूल्यवान साबित होंगी. 


अंतरिक्ष में रहने को लेकर बढ़ रही है जापानियों की उत्सुकता


गौरतलब है कि इन दिनों चांद के प्रति जापानियों का आकर्षण बढ़ता ही जा रहा है. आईस्पेस इंक नामक एक निजी जापानी कंपनी चंद्रमा में रोवर्स की लैंडिंग और ऑर्बिटिंग पर काम कर रहा है और इस साल के अंत में चंद्रमा पर अपने रोवर्स लैंड कराने की संभावना है.


BrahMos Missiles: भारत से फिलीपींस खरीद रहा है ब्रह्मोस मिसाइल, दोनों देशों के बीच डील पर साइन


पाई-पाई को मोहताज पाकिस्तान का विदेशी कर्ज और बढ़ा, पिछले 6 महीने में लिया इतना पैसा