न्यूयॉर्क: अमेरिका के एक ट्रांसजेंडर वायली सिम्पसन ने बच्चे को जन्म दिया है. बच्चा पैदा होने के छह महीने बाद उन्होंने बताया कि गर्भधारण से लकेर अभी तक यह समय काफी कठिन रहा. वायली ने कहा कि गर्भ के दौरान का समय काफी कठिन रहा. अब ऐसे में जब उनका बच्चा छह महीने का हो चुका है तो वह काफी खुश हैं.
शुरुआती जांच के दौरान जब वायली सिम्पसन को यह पता चला कि वह प्रेग्नेंट हैं तो हैरान रह गई. क्योंकि जब लड़का से लड़की बनने की प्रक्रिया शुरू हुई थी उसी दौरान उनके पीरियड्स आने बंद हो गए थे.
पीरियड्स बंद होने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें आगाह किया था कि अब वे कभी मां नहीं बन पाएंगी. लेकिन, टेस्टोस्टेरॉन थेरपी के बाद भी जब फरवरी 2018 में गर्भ ठहर गया तो वह पूरी तरह से हैरान थी.
उन्होंने बातया कि मर्द से औरत बनने की प्रक्रिया के दौरान मुझे काफी भद्दे कमेंट भी सुनने को मिला. सितंबर 2018 को वायली ने सिजेरियन प्रक्रिया के जरिए वायली ने एक बेटे को जन्म दिया. बच्चे का नाम रोवन रखा गया है.
वायली का कहना है, ''शायद ही किसी ने गर्भवती पुरुष को देखा होगा. जब मैं सड़क से गुजरता था तो लोग मुझसे कहते थे कि मैं कभी पुरुष नहीं बन पाऊंगा क्योंकि पुरुष कभी बच्चों को जन्म नहीं देते है.'' वायली कहते हैं कि अब वह भविष्य में कोई और बच्चा नहीं पैदा करना चाहते हैं.
अपने ही बेटे पर कराया तेजाब से हमला, अदालत ने सुनाई 16 साल कारावास की सजा
बालाकोट एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाने वाले फारूक अब्दुल्ला से सुमित अवस्थी के तीखे सवाल