Bermuda Triangle: बरमूडा ट्रायंगल ट्रिप के लिए ट्रैवल एजेंसी का ऑफर, जहाज गायब हुआ तो मिलेगा फुल रिफंड
Bermuda Triangle Trip Offers: बरमूडा ट्रायंगल में जहाजों और विमानों लापता होने की वजह कभी साफ नही हो पाई. कॉन्सपिरेसी थियोरिस्ट तो अलौकिक कारणों और एलियंस तक को इसके लिए जिम्मेदार ठहराते हैं.
Bermuda Triangle Trip Offers: एक विचित्र पेशकश में, रहस्यमय बरमूडा ट्रायंगल (Bermuda Triangle) के सफर के लिए एक ट्रैवल एजेंसी (Travel Agency) ने यात्रियों से वादा किया है कि अगर जहाज (Ship) गायब हो जाता है तो उन्हें पूरा रिफंड (Refund) मिलेगा. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक ब्रिटिश मीडिया ने यह जानकारी दी है. बता दें कुख्यात बरमूडा ट्रायंगल, जिसे डेविल्स ट्राएंगल के नाम से भी जाना जाता है, एक रहस्य बना हुआ है क्योंकि इस क्षेत्र में दर्जनों जहाज और फ्लाइट्स रहस्यमय तरीके से गायब हो गई हैं.
बरमूडा ट्रायंगल में जहाजों और विमानों लापता होने का कारण अस्पष्ट रहा है और मौसम और मानवीय त्रुटि को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया गया है. कॉन्सपिरेसी थियोरिस्ट (Conspiracy theorists) ने जहाजों और विमानों के गायब होने के लिए अलौकिक कारणों और एलियंस तक को जिम्मेदार ठहराया है.
‘बरमूडा ट्रायंगल दौरे पर गायब होने की चिंता न करें’
अपनी वेबसाइट पर एक विज्ञापन में, ट्रैवल एजेंसी, प्राचीन रहस्य क्रूज (Ancient Mysteries Cruise), ने कहा है, "इस बरमूडा ट्रायंगल दौरे पर गायब होने की चिंता न करें. इस दौरे में 100 प्रतिशत वापसी दर है और आपके पैसे वापस कर दिए जाएंगे अगर आप गायब हुए जिसकी संभावना बहुत कम है. दुर्लभ में वापस कर दिए जाएंगे."
यात्री अगले साल मार्च में न्यूयॉर्क से बरमूडा जाने वाले नॉर्वेजियन प्राइमा लाइनर (Norwegian Prima Liner) पर अटलांटिक महासागर की यात्रा करेंगे. विज्ञापन के अनुसार, “मेहमान बातचीत और सवाल-जवाब के साथ ग्लास बॉटम नाव पर एक विशेष ट्विलाइट बरमूडा ट्रायंगल क्रूज का आनंद ले सकते हैं.”
यात्रियों को करना होगा इतना भुगतान
यात्रियों (Passengers) को इस अजीब पेशकश के लिए जहाज पर एक केबिन के लिए लगभग 1,450 पाउंड का भुगतान (Payment) करना होगा.
यह भी पढ़ें:
Russia Ukraine War: यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने किया जीत का दावा, कहा- हमने मिथक को तोड़ा