भारत समेत 30 देशों के यात्री नहीं कर सकेंगे फिलीपींस का सफर, 31 जनवरी तक विस्तार किया बैन
फिलीपींस में भारत समेत 30 देशों की उड़ानों पर यात्रा प्रतिबंध 31 जनवरी तक कर दिया गया है. ये बैन उन देशों पर लागू होगा जहां कोरोना वायरस का ज्यादा संक्रामक नया वेरिएन्ट पहचान में आया है. दक्षिण पूर्व एशियाई देश में ब्रिटेन के कोरोना वायरस के नए वेरिएन्ट का पहला मामला दर्ज किया गया है.
कुछ देश पर्यटकों का स्वागत करने के लिए अपनी सरहदों को खोल रहे हैं, लेकिन कुछ ऐसे देश भी हैं जिनको कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ने का खतरा है और इसलिए अपनी सरहद को बंद कर रहे हैं. ऐसे ही देशों में से फिलीफींस भी है. उसने शुक्रवार को दो सप्ताह तक भारत समेत 30 देशों के यात्रियों पर बैन को बढ़ा दिया है. शुरुआती उड़ानों पर 15 जनवरी तक प्रतिंबध को विस्तार देते हुए 31 जनवरी तक कर दिया गया है. दक्षिण पूर्व एशियाई देश में ब्रिटेन के नए वेरिएन्ट का पहला मामला दर्ज किया गया है.
फिलीपींस ने भारत समेत 30 देशों पर लगाया यात्रा बैन
दि नेशनल की रिपोर्ट के मुताबिक ये बैन उन देशों पर लागू होगा जहां कोरोना वायरस का ज्यादा संक्रामक नया वेरिएन्ट पहचान में आया है. इसके तहत फिलीपींस के नागिरक भी अपने मुल्क को वापस नहीं जा सकेंगे. इसका मतलब हुआ कि फिलीपींस की यात्रा के इच्छुक यात्रियों पर यात्रा प्रतिबंधित रहेगी. बैन को भारत, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, डेनमार्क, फिनलैंड, फ्रांस, जर्मनी, आयरलैंड, इसराइल, इटली, जापान, नार्वे, ओमान, पाकिस्तान, सिंगापुर, दक्षिण अफ्रीका, स्पेन, स्वीडन, ब्रिटेन जैसे देशों के यात्रियों पर लगाया गया है.
फिलीपींस के नागरिक भी नहीं कर सकेंगे स्वदेश वापसी
इससे पहले, फिलीपींस के नागरिकों को प्रतिबंधित मुल्कों से अपने देश लौटने की इजाजत थी. उनके लिए शर्त ये थी कि सरकार की तरफ से बनाए गए आइसोलेशन सेंटर में सिर्फ 14 दिनों का क्वारंटाइन पूरा करना होगा. लेकिन अब छूट देश में कोरोना वायरस पर गठित टास्क फोर्स की तरफ से मामलों को देखते हुए जारी की जाएगी. हालांकि, ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया वेरिएन्ट पूर्व के वेरिएन्ट से करीब 70 फीसद ज्यादा फैलनेवाला पाया गया, लेकिन अभी तक उसके खतरनाक होने के सबूत नहीं मिले हैं.
पाकिस्तान: अलग सिंधु देश की मांग को लेकर प्रदर्शन, पीएम मोदी के पोस्टर के साथ सड़क पर उतरे लोग