नई दिल्ली: पाकिस्तान के नेता अक्सर अपने अजीबो-गरीब बयान की वजह से चर्चा में रहते हैं. कई बार तो वहां के मंत्री भी ऐसे बयान देते हैं कि लोगों की हंसी नहीं रुकती है. अब इस लिस्ट में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का नाम भी जुड़ गया है. इमरान के एक बयान की वजह से ट्विटर पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है.


पाकिस्तान की पत्रकार, नायला इनायत ने हाल ही में इमरान खान का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, "पेड़ रात में ऑक्सीजन छोड़ते हैं." 15 सेकंड की क्लिप जिसमें कैप्शन लिखा है, "पेड़ रात में ऑक्सीजन का उत्पादन करते हैं: आइंस्टीन खान.






वीडियो में इमरान खान कहते हैं, ''70 फीसद जो ग्रीन कवर था, वो कम हुआ, 1द सालों के अंदर. उसके नतीजे तो आने थे, क्योंकि दरख्त (पेड़) हवा को साफ करते हैं, ऑक्सीजन देते हैं रात को. कार्बन डाइऑक्साइड को एब्जॉर्व करते हैं.''


इमरान खान के इस बयान ने एक बार फिर ट्विटर पर लोगों को उन्हें ट्रोल करने का मौका दे दिया है. लोग अलग-अलग तरीके के मीम्स और जोक शेयर करके पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का मजाक उड़ा रहे हैं.






यह भी पढ़ें-


इजरायली स्पाईवेयर कंपनी के कर्मचारियों ने फेसबुक पर मुकदमा किया, कहा- अनब्लॉक करो