Rishi Sunak Viral video : भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बन गए हैं. इस बीच उनके ऊपर टिप्पणी से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है. कॉमेडियन ट्रेवर नूह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है. इस वीडियो में कॉमेडियन ट्रेवर नूह ने ऋषि सुनक पर नस्लीय टिप्पणियां करने वालों को अलग ही अंदाज में करारा जवाब दिया है. कॉमेडियन ट्रेवर ने अपने शो के जरिए ऋषि सुनक पर नस्लीय टिप्पणियां करने वालों की बोलती बंद कर दी.


लोगों की मानसिकता पर सवाल


आर्थिक संकट से जूझ रहे ब्रिटेन को लेकर दक्षिण अफ्रीका के मशहूर कॉमेडियन ट्रेवर नूह का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इसमें वे उन लोगों की जमकर क्लास ले रहे हैं, जो लोग ऋषि सुनक के भारतीय मूल होने  का मजाक उड़ा रहे हैं. कॉमेडियन ट्रेवर नूह ने अपने प्रोग्राम द डेली शो में एक ब्रिटिश रेडियो शो की एक क्लिप का जिक्र किया था. इस रेडियो शो में एक कॉलर गैर श्वेत व्यक्ति के ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने पर टिप्पणी कर रहा है. इसमें एक कॉलर ऋषि सुनक के ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने का मजाक उड़ा रहा था. कॉलर को कहते हुए सुना जा सकता है कि एक गैर-श्वेत व्यक्ति का ब्रिटेन का पीएम बनना अच्छी बात क्यों नहीं है. कॉलर आगे कहता है कि क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि मैं पाकिस्तान या फिर सऊदी अरब का प्रधानमंत्री बन सकता हूं.  कॉलर कह रहा है कि ब्रिटेन के लोग प्रधानमंत्री के पद पर ऐसे व्यक्ति को देखना चाहेंगे,जो उनके जैसा दिखता हो.






कॉमेडियन ट्रेवर नूह ने दिया करारा जवाब,  ऋषि सुनक  की प्रशंसा 


कॉमेडियन ट्रेवर नूह ने अपने शो के जरिए ऐसी मानसिकता रखने वाले लोगों को करारा जवाब दिया है. ट्रेवर नूह ने अपने टॉक शो में कहा कि ब्रिटेन के कुछ लोग ऋषि सुनक के पीएम बनने की बात को गलत तरीके से ले रहे हैं. ऋषि सुनक का प्रधानमंत्री बनना ब्रिटेन और यहां लोगों के लिए एक अच्छी बात है. ट्रेवर नूह  कहते हैं कि 400 सालों के बाद आप अपने देश की समस्याओं के लिए गैर-श्वेत व्यक्ति को दोषी ठहरा रहे हैं. आप लोग सपने में जी रहे हैं। ट्रेवर ने अपने शो में ऋषि सुनक की जमकर सराहना की. उन्होंने कहा कि ऋषि सुनक सिर्फ 42 साल के हैं और वह ब्रिटेन की अच्छी तरह से सेवा करेंगे.


लोगों को अपनी सोच बदलने की जरुरत


ट्रेवर नूह दक्षिण अफ्रीका के एक मशहूर कॉमेडियन हैं.  एक श्वेत बहुल देश में एक अश्वेत शख्स का प्रधानमंत्री बनना लोकतंत्र के नजरिए से बहुत महत्वपूर्ण है. कंजर्वेटिव पार्टी के सांसदों ने ऋषि सुनक पर भरोसा जताया है. इन लोगों का मानना है कि फिलहाल ऋषि सुनक ही देश के सामने मौजूद आर्थिक चुनौतियों से निकाल सकते हैं. हालांकि ऋषि सुनक ब्रिटेन के कुछ लोगों की पसंद नहीं हो सकते हैं. लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि उनपर नस्लीय टिप्पणी की जाए. कॉमेडियन ट्रेवर नूह ने अपने शो में इस मुद्दे को बड़े ही बेबाकी से उठाया है.