अमेरिका: ट्रंप ने स्वीकारी अपनी हार लेकिन चुनाव नतीजों पर उठा रहे लगातार सवाल, कहा- 'दुनिया देख रही है'
अमेरिकी चुनाव में ट्रंप ने अपनी हार को स्वीकार कर लिया है लेकिन वो लगातार नतीजों में धांधली का आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने कहा 'दुनिया देख रही हैं.'
अमेरिकी चुनाव में बाइडेन की जीत के बाद अब ट्रंप ने बेमन से अपनी हार को स्वीकार कर लिया है. उन्होंने उनकी जीत को माना लेकिन चुनावों में धांधली के आरोपों से वो पीछे नहीं हटे. साथ ही उन्होंने कहा कि डोमिनियन वोटिंग सिस्टम के नतीजों को केवल उन्होंने नहीं बल्कि अन्य कई बड़ी कंपनियों ने मानने से इंकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि जो हमारे सविंधान की सुरक्षा के लिए है उन्होंने इजाजत नहीं दी जा सकती नतीजो के साथ खिलवाड़ करने की. उन्होंने कहा, दुनिया देख रही है.
....owned Dominion Voting Systems, turned down by Texas and many others because it was not good or secure, those responsible for the safeguarding of our Constitution cannot allow the Fake results of the 2020 Mail-In Election to stand. The World is watching!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) November 16, 2020
ट्रंप ने ट्वीट करते हुए कहा कि हां, बाइडेन चुनाव जीते हैं लेकिन चुनावों में धांधली हुई है. उन्होंने कहा कि चुनाव के वक्त किसी भी कार्यकर्ता या किसी को निगरानी के लिए वहां रहने की इजाजत नहीं दी गई थी. इस पर उन्होंने डॉमिनियम नाम की कंपनी पर आरोप लगाया है. ट्रंप ने ट्वीट करते हुए कहा कि बाइडेन चुनाव जीते तो जरूर है लेकिन फेक मीडिया की नजरों में.
He only won in the eyes of the FAKE NEWS MEDIA. I concede NOTHING! We have a long way to go. This was a RIGGED ELECTION!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) November 15, 2020
वहीं, चुनाव अधिकारियों ने ट्रंप के लगातार धांधली के आरोपों पर बात करते हुए कहा कि नतीजों में किसी तरह की हेरा-फेरी नहीं हुई है. ट्रंप के पास मामले में किसी तरह का सबूत ना होने के कारण अब ट्रंप ने अपनी हार को स्वीकार कर लिया है. आपको बता दें, चुनावों के नतीजो के बाद ट्रंप की तरफ से लगातार प्रतक्रिया आ रही थी कि वो इन नतीजो के खिलाफ लंबी लड़ाई लड़ेगें. उन्होंने साफ शब्दों में कहा था कि चुनाव के नतीजों को लेकर कानूनी लड़ाई लड़ेगें.
दरअसल, डेमोक्रेटिक पार्ट के उम्मीदवाद जो बाइडेन ने अमेरिकी चुनाव में जीत हासिल की है. उन्होंने ट्रंप को कड़ी टक्कर देते हुए हरा दिया है. जिसके बाद अब वो 46वें राष्ट्रपति चुने गये है.
यह भी पढ़ें.
अमेरिका में कोरोना एक्टिव केस बढ़कर करीब 42 लाख हुए, पिछले 24 घंटे में आए 1.38 लाख नए मरीज