अमेरिकी चुनाव में बाइडेन की जीत के बाद अब ट्रंप ने बेमन से अपनी हार को स्वीकार कर लिया है. उन्होंने उनकी जीत को माना लेकिन चुनावों में धांधली के आरोपों से वो पीछे नहीं हटे. साथ ही उन्होंने कहा कि डोमिनियन वोटिंग सिस्टम के नतीजों को केवल उन्होंने नहीं बल्कि अन्य कई बड़ी कंपनियों ने मानने से इंकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि जो हमारे सविंधान की सुरक्षा के लिए है उन्होंने इजाजत नहीं दी जा सकती नतीजो के साथ खिलवाड़ करने की. उन्होंने कहा, दुनिया देख रही है.
ट्रंप ने ट्वीट करते हुए कहा कि हां, बाइडेन चुनाव जीते हैं लेकिन चुनावों में धांधली हुई है. उन्होंने कहा कि चुनाव के वक्त किसी भी कार्यकर्ता या किसी को निगरानी के लिए वहां रहने की इजाजत नहीं दी गई थी. इस पर उन्होंने डॉमिनियम नाम की कंपनी पर आरोप लगाया है. ट्रंप ने ट्वीट करते हुए कहा कि बाइडेन चुनाव जीते तो जरूर है लेकिन फेक मीडिया की नजरों में.
वहीं, चुनाव अधिकारियों ने ट्रंप के लगातार धांधली के आरोपों पर बात करते हुए कहा कि नतीजों में किसी तरह की हेरा-फेरी नहीं हुई है. ट्रंप के पास मामले में किसी तरह का सबूत ना होने के कारण अब ट्रंप ने अपनी हार को स्वीकार कर लिया है. आपको बता दें, चुनावों के नतीजो के बाद ट्रंप की तरफ से लगातार प्रतक्रिया आ रही थी कि वो इन नतीजो के खिलाफ लंबी लड़ाई लड़ेगें. उन्होंने साफ शब्दों में कहा था कि चुनाव के नतीजों को लेकर कानूनी लड़ाई लड़ेगें.
दरअसल, डेमोक्रेटिक पार्ट के उम्मीदवाद जो बाइडेन ने अमेरिकी चुनाव में जीत हासिल की है. उन्होंने ट्रंप को कड़ी टक्कर देते हुए हरा दिया है. जिसके बाद अब वो 46वें राष्ट्रपति चुने गये है.
यह भी पढ़ें.
अमेरिका में कोरोना एक्टिव केस बढ़कर करीब 42 लाख हुए, पिछले 24 घंटे में आए 1.38 लाख नए मरीज