इमिग्रेशन डील में रुकावट डाल रहा है विपक्ष: ट्रंप
डाका की शुरुआत अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने की थी, जो उन लोगों के इमिग्रेशन को रोकता है जो अमेरिका में तब आए थे जब वे नाबालिग थे.
वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश की विपक्षी पार्टी डेमोक्रट पर इमिग्रेशन पॉलिसी में बदलाव को रोकने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनका अड़ियल रवैया दिखाता है कि वह डेफर्ड एक्शन फॉर चाइल्डहूड एराइवल्स (डाका) पॉलिसी से लाभ पाने वालों की मदद नहीं करना चाहते.
डाका की शुरुआत अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने की थी, जो उन लोगों के इमिग्रेशन को रोकता है जो अमेरिका में तब आए थे जब वे नाबालिग थे.
ट्रंप ने इस नीति को सितंबर में रद्द कर दिया था लेकिन कांग्रेस को छह माह के भीतर इससे प्रभावित होने वाले 8,00,000 लोगों के लिए एक नई नीति लाने को कहा था. इससे प्रभावित होने वालों में कई भारतीय और दक्षिण एशियाई मूल के लोग भी हैं.
ट्रंप चाहते हैं कि ये लोग अमेरिका में रहें. लेकिन उन्होंने कहा कि वह तब तक डेमाक्रेटिक पार्टी के साथ कोई समझौता नहीं करेंगे जब तक वह मैक्सिको सीमा पर दीवार निर्माण के लिए पैसे देने को राजी न हो जाएं, जिससे अवैध घुसपैठ और गैरकानूनी नशीले पदार्थों की तस्करी रोकी जा सके.