वॉशिंगटन: डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने अमेरिकी नागरिकों को उत्तर कोरिया की यात्रा से बैन करने की योजना के बारे में ऐलान किया. इस कदम का कारण वहां गिरफ्तारी और लंबे समय तक हिरासत में रखे जाने के खतरे को बताया गया है.


अमेरिका ने यह कदम ऐसे समय में उठाया है जब हाल ही में उत्तर कोरिया से लौटे अमेरिकी छात्र ओटो वार्मबियर की मौत हो गई. वह लंबे समय तक उत्तर कोरिया की जेल में बंद थे और अस्वस्थ हालत में स्वदेश लौटे थे.


उत्तर कोरिया की यात्रा को लेकर बैन संबंधी अधिसूचना (Notifications) अगले सप्ताह जारी की जाएगी. नयी पाबंदी इसके 30 दिनों के बाद प्रभाव में आ सकती है.


विदेश विभाग की प्रवक्ता हीथर नॉर्ट ने कहा, ‘‘विदेश में अमेरिकी नागरिकों की सुरक्षा हमारे सबसे बड़ी प्राथमिकता है.’’ उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया में गिरफ्तारी और लंबे समय तक हिरासत में रखे जाने के खतरों को ध्यान में रखते हुए बैन संबंधी कदम उठाए गए हैं.