US Tariff On China: ट्रंप प्रशासन ने फेंटेनाइल प्रोडक्टसन में इस्तेमाल होने वाले केमिकल के निर्माण के कारण चीन पर लगाए गए 10 फीसदी टैरिफ को दोगुना करने की घोषणा की है. यह कदम फेंटेनाइल की तस्करी और उत्पादन को रोकने के लिए उठाया गया है.
चीन के वाणिज्य मंत्री वांग वेन्ताओ ने इस मुद्दे पर नवनियुक्त अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि जैमीसन ग्रीर को पत्र लिखकर कहा कि दोनों देशों के बीच व्यापारिक मतभेदों को बातचीत और वार्ता के जरिए हल किया जाना चाहिए. चीन की तरफ से यह पहल व्यापारिक तनाव को कम करने की दिशा में एक कदम है, हालांकि, अमेरिकी प्रशासन ने फिलहाल टैरिफ बढ़ाने का निर्णय लिया है.
अमेरिकी उपभोक्ताओं पर टैरिफ का असर
सेंटर-राइट थिंक टैंक अमेरिकन एक्शन फ़ोरम के व्यापार नीति विश्लेषक जैकब जेन्सेन का कहना है कि मेक्सिको और कनाडा पर 25% टैरिफ से अमेरिकी जनता पर सालाना 120 बिलियन डॉलर से 225 बिलियन डॉलर तक का कर भार पड़ेगा. इसके अलावा, चीन पर लगाए गए अतिरिक्त टैरिफ से उपभोक्ताओं को 25 अरब डॉलर तक का नुकसान हो सकता है.
चीन पर बढ़ते टैरिफ
ट्रंप प्रशासन ने पहले फेंटेनाइल उत्पादन में शामिल रसायनों पर 10 फीसदी टैरिफ लगाया था, जिसे अब दोगुना करने की योजना है. यह कदम अमेरिकी बाजार में अवैध दवाओं की सप्लाई को रोकने के मकसद से लिया गया है.
चीन पर टैरिफ बढ़ाने का कदम
ट्रंप प्रशासन का चीन पर टैरिफ बढ़ाने का कदम व्यापारिक तनाव को और बढ़ा सकता है. जबकि चीन ने संवाद के माध्यम से समाधान की बात कही है, बढ़ते टैरिफ से अमेरिकी उपभोक्ताओं और वैश्विक व्यापार पर गहरा असर पड़ने की संभावना है.
हालांकि, कनाडा के पीएम ने अमेरिका राष्ट्रपति ट्रंप को धमकी दी है कि वो टैरिफ न लगाए. अगर ऐसा किया तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें: 'ट्रंप अगर तुमने टैरिफ लगाया तो...' अमेरिका पर आग-बबूला हुआ कनाडा, जस्टिन ट्रूडो ने दे दी बड़ी धमकी