अमेरिका को उत्तर कोरिया से क्यों डर है?
बता दें कि उत्तर कोरिया के पास यूरेनियम और प्लूटोनियम की भरपूर मात्रा है. इन्हीं तत्वों के जरिए परमाणु बन बनाए जाते हैं, जिनसे उत्तर कोरिया ने कई परमाणु भी बनाए हैं. साल 2006 से ही उत्तर कोरिया लगातार परमाणु परीक्षण कर रहा है. पिछले साल इसने हाइड्रोजन बम का भी टेस्ट किया था.
नॉर्थ कोरिया की फौज दुनिया में सबसे बड़ी सेनाओं में से एक है. उत्तर कोरिया के पास 76 पनडुब्बी, 458 फाइटर एयरक्राफ्ट और 5 हजार 25 लड़ाकू विमान हैं. उत्तर कोरिया का दावा है कि उसके पास तीन इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल हैं, जिनकी मारक क्षमता अमेरिका तक है.
दावा है कि उत्तर कोरिया के पास हुआशुंग-14 मिसाइल है, जिसकी मारक क्षमता 10 हजार 400 किमी है. उत्तर कोरिया से अमेरिका की दूरी 10 हजार 367 किमी है, ऐसे में वो उत्तर कोरिया की परमाणु मिसाइल की जद में आता है.
डॉनल्ड ट्रंप को जानिए
71 साल के डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति हैं. 20 जनवरी 2017 को ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति बने थे. राजनीति में आने से पहले ट्रंप बड़े कारोबारी थे. ट्रंप ने परिवार के रियल्टी बिजनेस को बखूबी संभाला. ट्रंप अपने बयानों की वजह से कई बार विवादों में रहे. चुनाव के दौरान ट्रंप ने मुसलमानों के अमेरिका में आने पर रोक लगाने की भी बात कही थी. रिपब्लिकन पार्टी के ट्रंप ने डेमोक्रेटिक पार्टी की हिलरी क्लिंटन को हराया था.
किम जोंग उन के बारे में जानिए
किम जोंग उन की उम्र 35 साल है. किम जोंग उन उत्तर कोरिया का तानाशाह शासक है. किम जोंग का पिता किम जोंग-2 भी क्रूर तानाशाह था. किम साल 2011 में उत्तर कोरिया का शासक बना था. साल 2017 में छह बार परमाणु मिसाइल परीक्षण करके किम सुर्खियों में आया था. इसने स्विटजरलैंड में पढ़ाई की है.
वीडियो देखें-