एक्सप्लोरर
Advertisement
भारतीय इंजीनियर की हत्या को लेकर आई ट्रंप की पहली प्रतिक्रिया
वॉशिंगटन: अमेरिका में भारतीय इंजीनियर की हत्या के मामले में पहली बार अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की ओर से बयान आया है. पहली बार अमेरिकी संसद में अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित करने पहुंचे ट्रंप ने कहा की घृणा और नस्लभेद से जुड़े किसी हमले के खिलाफ अमेरिका एकजुट है. अमेरिकी कांग्रेस में केंसास में हुए हमले पर एक मिनट का मौन भी रखा गया.
इससे पहले वहाइट हाउस की ओर से बयान भी जारी किया गया जिसमें राष्ट्रपति ट्रंप ने भारतीय इंजीनियर श्रीनिवास की हत्या पर दुख और उनके परिवार के लिए संवेदना जताई. ट्रंप ने नस्लभेदी हमले की निंदा भी की है. ट्रंप ने ये भी कहा है कि इस तरह के नस्लभेदी हमले के लिए देश में कोई जगह नहीं है.
आपको याद दिला दें कि हैदराबाद के इंजीनियर श्रीनिवास की बुधवार की अमेरिका में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. बार में हुई गोलीबारी के इस मामल में एक भारतीय और एक अमेरिकी भी घायल हुए थे. हमलावर अमेरिकी नेवी का पूर्व कर्मचारी रह चुका है. पुलिस को दिए अपने बयान में हमलावर ने कहा कि उसने भारतीयों को मीडिल ईस्ट का नगरिक समझकर गोली मारी. गोली मारे जाने के बाद हमलावर 'मेरे देश को से चले जाओ' जैसे नारे लगा रहा था.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion