(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
दस साल तक ट्रंप ने नहीं दिया कोई टैक्स! अखबार के दावे को अमेरिकी राष्ट्रपति ने बताया ‘फेक न्यूज’
मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि जिस वर्ष पहली बार ट्रंप ने राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ा उस वर्ष महज 750 डॉलर का कर भुगतान किया.
वॉशिंगटन: इस सनसनीखेज खुलासे से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की छवि उच्च तबके के वोटरों में खराब हो सकती है कि जिस वर्ष पहली बार उन्होंने राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ा उस वर्ष महज 750 डॉलर का कर भुगतान किया, जबकि कई वर्षों तक उन्होंने टैक्स नहीं दिए. इस खुलासे से पहले राष्ट्रपति बहस की पूर्व संध्या पर उनके डेमोक्रेट प्रतिद्वंद्वी को बढ़त मिल सकती है.
ट्रंप ने सफल व्यवसायी बनने के लिए दशकों तक मेहनत की और अपनी गुप्त सेवा का कूट नाम ‘‘मुगल’’ रखा. लेकिन रविवार को न्यूयॉर्क टाइम्स ने खुलासा किया कि 2016 में जब उन्होंने राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ा और जीत हासिल की उस वर्ष उन्होंने महज 750 डॉलर का संघीय आयकर दिया.
ट्रंप ने पिछले 15 वर्षों में दस वर्ष या अधिक समय तक कोई आयकर नहीं दिया और इसका कारण उन्होंने बताया कि कमाने से ज्यादा उन्हें धन का नुकसान हुआ है. हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस पूरे मामले पर कई ट्वीट किए और इस खबर को फेक न्यूज बताया.
The Fake News Media, just like Election time 2016, is bringing up my Taxes & all sorts of other nonsense with illegally obtained information & only bad intent. I paid many millions of dollars in taxes but was entitled, like everyone else, to depreciation & tax credits.....
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) September 28, 2020
यह खुलासा ऐसे वक्त हुआ है जब उन पर आरोप लग रहे हैं कि उन्होंने महामारी से ठीक तरीके से नहीं निपटा. इससे मंगलवार को होने वाले बहस में बाइडेन उन पर आसानी से हमला कर सकते हैं और जब प्रचार के लिए महज एक महीने का वक्त बचा है तो ट्रंप के लिए कई मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं.
यह भी पढ़ें: