वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कार्यकारी अटॉर्नी जनरल सैली येट्स को बर्खास्त कर दिया है. सैली येट्स ने सात मुस्लिम बहुल देशों के नागरिकों के अमेरिका आने पर प्रतिबंध लगाए जाने को 'गैर कानूनी' कहा था. व्हाइट हाउस के एक बयान में येट्स को हटाने की जानकारी दी गई.


ट्रंप प्रशासन द्वारा सोमवार को जारी किए गए एक बयान में कहा गया है, 'सैली येट्स ने अमेरिका के नागरिकों की रक्षा के लिए बनाए गए एक कानूनी आदेश को लागू करने से इंकार करके न्याय विभाग को धोखा दिया है.'


बयान में कहा गया है कि येट्स को 'उनके कर्तव्यों से मुक्त कर' दिया गया है और पूर्वी जिले वर्जिनया के अमेरिकी अटॉर्नी डाना बोएंट कार्यकारी अटॉर्नी जनरल के रूप में उस वक्त तक अपनी सेवाएं देंगी, जब तक की सीनेट के सदस्य जेफ सेसंस की नियुक्ति की पुष्टि सीनेट द्वारा नहीं कर दी जाती.


येट्स की नियुक्ति ओबामा प्रशासन ने की थी
ट्रंप प्रशासन ने कहा, 'यह अपने देश को सुरक्षित करने के लिए गंभीर होने का समय है. सात खतरनाक जगहों से आने वालों की कड़ी जांच की बात करना कोई अति नहीं है. यह हमारे देश की सुरक्षा के लिए जरूरी और उचित है.'


ट्रंप ने 27 जनवरी को अपने शासकीय आदेश में चार महीने तक शरणार्थियों और ईरान, इराक, सूडान, लीबिया, यमन और सोमालिया के यात्रियों के अमेरिका आने पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी. उन्होंने कहा कि इस कदम से अमेरिकी लोगों को आतंकवादी हमलों से बचाने में मदद मिलेगी. येट्स ने न्याय विभाग को यात्रा प्रतिबंध नहीं लागू करने का आदेश दिया था.