ट्रंप जूनियर ने पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रिश्ते को बताया 'अविश्वसनीय'
डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ट्रंप के रिश्ते को 'अविश्वसनीय' (incredible) बताया है. डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने कहा कि इस रिश्ते को देखना उनके लिए बेहद फख्र की बात है.
![ट्रंप जूनियर ने पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रिश्ते को बताया 'अविश्वसनीय' Trump Jr. described PM Modi and US President Donald Trump's relationship 'unbelievable' ट्रंप जूनियर ने पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रिश्ते को बताया 'अविश्वसनीय'](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/04/10180557/modi-2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अमेरिका में इन दिनों राष्ट्रपति चुनाव की तैयारियां जोरो-शोरों पर चल रही हैं. इन सबके बीच प्रेजिडेंट डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ट्रंप के रिश्ते को 'अविश्वसनीय' (incredible) बताया है. डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने कहा कि इस रिश्ते को देखना उनके लिए बेहद सम्मान की बात है. बता दें कि जूनियर ट्रंप का ये बयान ऐसे समय पर आया है जब डोनाल्ड ट्रंप पीएम मोदी के भाषणों का आपने चुनाव प्रचार के दौरान खूब इस्तेमाल कर रहे हैं.
ट्रंप और पीएम मोदी की दोस्ती अटूट
दरअसल न्यूयार्क में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने कहा कि, 'मुझे लगता है कि मेरे पिता राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी की दोस्ती अटूट है. इसे देखना मेरे लिए भी बेहद सम्मानजनक है और मुझे खुशी इस बात की है कि दोनो नेताओं के बीच शक्तिशाली संबध हैं, जिससे भविष्य में दोनो देशों के लाभन्वित होने की पूरी संभावना है'. डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने यह भी कहा कि दोनो नेता बखूबी समझते है कि भारत और अमेरिका विश्व में फैली सोशलिज्म और कम्यूनिज्म के खिलाफ लड़ाई में एक साथ हैं.
जो बिडेन पर साधा निशाना
डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने इस दौरान राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बिडेन को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि, भारत के लिए यह जरा भी सही नहीं है. क्योंकि चीन के प्रति उनका रवैया नरम हो सकता है. बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप जूनियर इन दिनों अपने 74 वर्षीय पिता के राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं. दरअसल अमेरिका में 3 नवंबर को राष्ट्रपति का चुनाव होना है.
ये भी पढ़ें
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमला, गंगू इलाके में मुठभेड़ के दौरान एक जवान घायल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)